
- This event has passed.
Foundation Day Celebration
April 3, 2021 @ 8:00 am - April 4, 2021 @ 5:00 pm
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स आरी, झाँसी में श्री रवि शंकर होप फाउण्डेशन के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि दिनाँक 03 अप्रैल.2008 को श्री रवि शंकर होप फाउण्डेशन की स्थापना अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी महाराज के द्वारा हुई थी। इस उपलक्ष्य में अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी महाराज के आर्शीवाद स्वरूप संस्थान मुख्य कार्यपालन अधिकारी निदेशिका महोदया F/L(ex.) अमिता सक्सेना जी के सानिध्य में दिनाँक 03 अप्रैल.2021 को प्रथम दिवस में ग्राम भोजला तथा आरी में निःशुल्क मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किये गये। संस्थान द्वारा जन चेतना अभियान जिसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 सक्रमंण से बचाव था। आयोजन के द्वितीय दिवस दिनाँक 4 अप्रैल 2021 को कैम्पस में स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा0 श्री एस0एन0 पुरवार (रिटायर्ड चिकत्सक जिला चिकत्सालय झाँसी), विशिष्ट अतिथि डा0 श्वेतांक शर्मा (एम0बी0बी0एस0, मेडिकल झाँसी) तथा डा0 श्री वीरेन्द्र यादव (बी0ए0एम0एस0) जी थे।