श्री रावतपुरा सरकार संस्थान, आरी झाँसी में बृहद वृक्षारोपण

08-07-21 siteadmin 0 comment

आज ४ जुलाई २०२१ को श्री रावतपुरा सरकार संस्थान में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य २५ करोड़ वृक्षों का रोपण कार्य के अंतर्गत आपेक्षित सहयोग के फलस्वरूप वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत परमपूज्यनीय गुरुदेव श्री रविशंकर महाराज को स्मरण करते हुए एवं संस्थान निदेशिका महोदया के निर्देशों का पालन करते हुए महाराज श्री के प्रकाट्य दिवस को मनाने के रूपरेखा तैयार करने से हुई। प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में ५ जुलाई को निशुल्क पौधा वितरण एवं फल वितरण की तैयारी के बारे में जानकारी दी गयी। उसके उपरांत श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेंसी, आरी झाँसी के आम्रपाली उद्यान में प्राचार्य , विभाग प्रमुखों एवं अन्य स्टाफ के द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया गया। इसी क्रम में श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, आरी झाँसी शिक्षा संकाय के प्रं।गड़ में संस्थान प्रबंधक एवं विभाग प्रमुखों के द्वारा अमरूद, सागौन सहित के अन्य वृक्षों का रोपण किया गया। तदुपरांत श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट आई. टी. आई, आरी झाँसी के उद्यान व सृजन पार्क में प्राचार्य, विभाग प्रमुखों के द्वारा नीम, महुआ, सागौन आदि पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम के अंत में लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar