श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस झांसी में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

17-12-23 siteadmin 0 comment

आज 16/12/2023 , श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री रामकेश शुक्ला, हैड कांस्टेबल श्री जगत सिंह, वरिष्ठ अग्निसचेतक, उ.प्र. फायर सर्विस एवं आपात सेवा सुश्री प्रगति शर्मा, अग्निसचेतक, उ.प्र. फायर सर्विस एवं आपात सेवा श्री मती दीपशिखा शर्मा, फायर कंट्रोल कांस्टेबल श्री मनोज कुशवाहा जी, श्री सर्वेश कुमार जी, श्री अभिषेक यादव जी एवं चालक श्री गजेंद्र सिंह चौहान जी की गरिमामई उपस्थिति एवं संस्थान प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके तथा देव पूजन और संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा स्तुति एवं आतिथ्य सत्कार गीत गायन कर समस्त अतिथि गण को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में संबोधन की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने सर्वप्रथम संस्थानिक परिचय देने के साथ साथ जनकल्याण हेतु संस्थान के प्रयास एवं उन्नति को बताया, छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमाओ की सुरक्षा सैन्यबल द्वारा की जाती हैं किसी भी परिस्थिति में कुछ भी हलचल होने पर सैन्य बल पूर्ण रूप से तत्पर रहता हैं ठीक उसी प्रकार आग लगने पर हमारी सुरक्षा हेतु अग्निशमन कार्यकारी दल तत्पर रहता हैं, एवं अपनी बहादुरी और नि:स्वार्थ की भावना से समाज की सेवा करते हैं, जलती हुई इमारतों से लेकर जंगल की आग तक दमकलकर्मी कहीं भी किसी भी पल लगी जानलेवा आग को शांत करने के लिए हर पल तत्पर रहते हैं । हम सभी को अग्निशमन दमकलकर्मी के प्रति अगाध प्रेम एवं उनके कर्तव्यों के प्रति आस्था रखनी होगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वरिष्ठ अग्निसचेतक, उ.प्र. फायर सर्विस एवं आपात सेवा सुश्री प्रगति शर्मा जी ने समस्त उपस्थित जनसमूह को अग्नि संबधी ज्ञान एवं आग लगने पर उसके बचाव हेतु बताया आग को काबू में करने का सबसे पहला उपाय हैं कि उस स्थान पर आक्सीजन को रोके तत्पश्चात परिस्थति अनुसार त्वरित निर्णय लेकर के उससे बचाव कर उसे बुझाये, सुश्री प्रगति जी ने कहा कि समस्त झांसी जिले के एक फोन पर त्वरित कार्यवाही कर तत्काल आग पर काबू करने एवं दिन रात और अपने जीवन की परवाह किये बिना अग्निशमन कार्यकारी दल अनवरत रूप से कार्य कर रहा हैं उस हेतु हम सभी धन्यवाद् अदा करते हैं एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी जी और समस्त साथी दमकलकर्मी का आभार भी व्यक्त करते हैं । कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री रामकेश शुक्ला जी एवं श्री जगत सिंह जी ने समस्त छात्र छात्राओ को अग्नि लगने के समस्त कारण एवं उससे बचाव और आग बुझाने के तरीके बताये, साथ ही संस्थान के मुख्य प्ले ग्राउंड में भौतिक रूप से गैस सिंलेडर में आग लगाकर के समस्त तरीके से उसे बुझाने एवं उस पर काबू करने का प्रशिक्षण दिया, उन्होने समस्त को संबोधित करते हुये कहा कि आग लगने पर घबराने के स्थान पर अपने विवेक से काम ले औऱ सर्वप्रथम वहां की परिस्थिति को देखकर के आगामी त्वरित कार्यवाही करें ।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने कहा मैं संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का धन्यवाद अदा करता हूं कि आपने अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर के संस्थान छात्र छात्राओ एवं समस्त स्टाफ को अग्नि बचाव संबधी एवं उसे बुझाने के उपायों का ज्ञान दिया, उसके लिये मैं संस्थान की ओर से अपने अंत: करण से आभार प्रकट करता हूं, साथ ही मैं आगामी समय में भी चाहूंगा की इसी प्रकार आप अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर के हमारें संस्थान में उपस्थित होकर के हमारे छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें लाभान्वित करें जिससें कोई अनहोनी कभी घटित ना हो । इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar