श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में बृहद स्तर पर हुआ वृक्षारोपण

22-07-23 siteadmin 0 comment

“श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में बृहद स्तर पर हुआ वृक्षारोपण”
आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम जिसके अंतर्गत 35 करोड़ वृक्षों का वृक्षारोपण प्रस्तावित है, उक्त मुहिम हो शिरोधार्य रखकर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में मुख्य अतिथि श्री पवन गौतम जी ( जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री नीलम राघवेन्द्र सिंह तोमर ( ग्राम प्रधान आरी प्रतिनिधि) एवं संस्थान प्रबंधक डॉ श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह की गरिमामई उपस्थिति में 1100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्थानिक गरिमानुसार मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का तिलक चंदन लगाकर के स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान प्रबंधक के सानिध्य में संस्थान में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पवन गौतम जी ने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार है, पिछले कुछ वर्षो से मानव ने अपनी भोगपूर्ण लालसा की तृप्ति हेतु ईश्वरीय व्यवस्था से बड़ी मात्रा में छेड़छाड़ आरंभ किया है जिसके परिणामस्वरुप आज संवेदनशील पर्यावरणीय संतुलन के पूर्ण रूप से नष्ट हो जाने पर विश्वव्यापी समस्याएं जन्म लेती है, साथ उन्होंने बताया की परमपूज्य गुरुदेव श्री मानव सेवा के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हमेशा तत्पर रहते है उनके द्वारा स्थापित समस्त कैंपस में बहुतायत वृक्ष रोपित किए गए है,गुरुदेव श्री द्वारा स्थापित काफी कैंपस पर तो मैंने स्वयं ही यह देखा है कि लाखो की संख्या में वृक्ष रोपित कर संरक्षित किए जाते है। वृक्षारोपण हेतु हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपने जीवन के प्रत्येक समारोह एवं खुशी के अवसरपार कम से कम एक वृक्ष जरूर रोपित करें इससे पर्यावरण भी स्वच्छ होगा और हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक हरा भरा पर्यावरण सौंपेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि आपका संस्थान में आकर के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करना साथ ही छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को वृक्ष रोपण हेतु प्रेरित करना निश्चित रूप से एक आदर्श जनप्रतिनिधि को सुस्पष्ट करता है, श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आपके संस्थान आगमन पर आपका सहर्ष आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम में सांस्थानिक समस्त प्राचार्य, स्टाफ के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar