श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में आज धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परमपूज्य संत शिरोमणि गुरूदेव श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” का प्राकट्य उत्सव तथा शैक्षिक संस्थान का स्थापना दिवस।

05-07-23 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत शिरोमणि परमपूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी का प्राकट्य उत्सव तथा संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आज संस्थान में बृहद वृक्षारोपण, अखंड सुन्दरकांड पाठ, प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, वरिष्ठ समाजसेवियों, समाज सेवा हेतु वचनबद्ध संगठन एवं एनजीओ का सम्मान, उत्कृष्ट अध्यापकों का सम्मान तथा भंडारे के आयोजन के माध्यम से अत्यंत धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ संस्थान प्रबंधक डा. सत्येद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री डा. नीति शास्त्री ( वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद्, महामहिम राष्ट्रपति जी से सम्मान प्राप्त ), अति विशिष्ट अतिथि माननीय परम शर्मा जी ( मा.सदर विधायक श्री रवि शर्मा जी के पुत्र ), विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. डा. श्री दिलीप शर्मा जी ( वरिष्ठ समाजसेवी, संस्थापक सुधा नर्सिंग होम झांसी ) एवं मा. डा. नीलमधु जी ( भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त रेकी एम्बेसडर ) की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया ।कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी संगठन मणिकर्णिका कला एकेडमी झांसी से डा. कामिनी बघेल जी,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार संस्था से सुश्री राधा प्रजापति जी, भारत विकास परिषद, मणिकर्णिका समाज सेवा संस्कार शिक्षा संस्था से श्री मती स्वप्निल मोदी जी एवं श्री मती वंदना जी नवप्रभात संस्था, गुडटच – बैडटच बालिका सुरक्षा मिशन शक्ति झांसी श्री मती रूपम अग्रवाल एवं अर्चना अग्रवाल जी, परमार्थ संस्था ( जल संरक्षण ) झांसी से श्री मती शिवानी जी, जल सहेली श्री मती गीता जी ( महामहिम राष्ट्रपति जी से सम्मान प्राप्त ), श्री मती प्रगति शर्मा जी ( घटना नियंत्रक अधिकारी, वरिष्ठ समाजसेविका एवं कवियत्री ), श्री मती दीपशिखा जी ( नागरिक सुरक्षा ट्रैफिक बॉर्डन, समाजसेविका ), अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट, सेवा समर्पण समिति की अध्यक्षा, सहारिया एवं घुमंतु जाति का शिक्षा द्वारा उत्थान करने हेतु वचनबद्ध श्री मती देवप्रिय उक्सा जी, अभिनव प्रयोग आत्मनिर्भर भारत संस्था प्रमुख एवं बी.आई.ई.टी. प्रोफेसर डा. शहनाज अय्यूब जी, बी.के.डी.प्रोफेसर एवं समाजसेविका डा.ज्योति बर्मा जी, गौरैय्या संरक्षण अभियान एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री धर्मेंद्र सिंह नमन जी, स्वयं सहायता समूह करोली माता समूह से पार्वती एवं ममता जी संतोषी माता समूह से राजेश्वरी एवं गायत्री जी करीला माता समूह से रानी जी, रतनगढ माता समूह से गायत्री जी साथ ही बी.के. न्यूज से ब्यूरो चीफ श्री नवीन जी, संध्या जी, वेदांत भक्ति न्यूज चैनल से श्री अखिलेश चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन, सरस्वती वंदना करके तथा आतिथ्य सत्कार और आतिथ्य को स्मृति चिह्न तथा उनका माल्यार्पण करके तथा संस्थानिक छात्राओ द्वारा मनमोहक नृत्य का आयोजन करके किया गया तत्पश्चात संस्थान प्रबंधक जी द्वारा सम्मानित अतिथि तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थानिक परिचय दिया गया तथा प्रबंधक जी द्वारा परम श्रद्धेय अनंत शिरोमणि परमपूज्य श्री रविशंकर जी महाराज श्री रावतपुरा सरकार जी के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाये प्रेषित की गयी साथ ही कार्यक्रम में समस्त को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि महोदया डा.नीति शास्त्री ने परमपूज्य गुरूदेव को प्राकट्य दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि परमपूज्य गुरूदेव का इस धरा में आगमन जनकल्याण एवं समाजसेवा के लिये हुआ हैं जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम आरी एवं उनके द्वारा ग्राम के उत्थान हेतु नित्य नवीन प्रयास हैं,परमपूज्य गुरूदेव द्वारा आरी के साथ साथ अन्य ग्रामीण अंचल के उत्थान ने यह सिद्ध किया हैं परमपूज्य गुरूदेव ना केवल समाजसेवा हेतु बल्कि मानव कल्याण हेतु एवं ग्रामीण अंचल जो शिक्षा के अभाव में थे उनके उत्थान हेतु परमपूज्य गुरूदेव वचनबद्ध हैं । जिसके उपरांत समस्त अतिथियों द्वारा परमपूज्य गुरूदेव के प्राकट्य दिवस एवं संस्थान स्थापना दिवस पर शुभकामना संदेश दिया गया । कार्यक्रम के आगामी चरण में संस्थान के छात्र योगेंद्र जिसने जी.पैट. की मुख्य परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया हैं एवं संपूर्ण भारत में स्वयं को 971 वें स्थान पर पहुंचाया हैं उसे संस्थान प्रबधंक, मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित एवं शुभाशीष प्रदान किया गया जिसके उपरांत संस्थान के मुख्य प्रागंण में 101 फलदार वृक्षो को रोपित करके धरा को अंलकृत करने का अनूठा कार्य करके गुरूदेव के प्राकट्य दिवस एवं स्थापना दिवस पर धरा को यह उपहार दिया गया इसके बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आभार डा. सत्येद्र सिहं संस्थान प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी संगठनो एवं समाजसेवा में अग्रणी समस्त अतिथियों का का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों, कार्यक्रम में आप आगें भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री प्रबंधक जी ने फार्मेसी संकाय,शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के प्राचार्य, स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का भी आभार व्यक्त किया ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar