श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में किया गया गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन

13-07-22 siteadmin 0 comment

आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी के मुख्य प्रांगण में गुरु पूजन सभा का आयोजन किया गया जिसमे परमपूज्य अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम श्रद्धेय श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी का मंत्रोच्चारण कर आरती तथा वंदना कर जगतकल्याण तथा विश्वशांति की प्रार्थना तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के छात्रों को परमपूज्य गुरुदेव का ध्यान करने की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने कहा “किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च । दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥” अर्थात बहुत कहने से क्या? करोडों शास्त्रों से भी क्या? चित्त की शांति, गुरु के बिना मिलना दुर्लभ है।
साथ ही संस्थान के स्टाफ तथा छात्र छात्राओं द्वारा परमपूज्य गुरुदेव के संदेश जिसमे उन्होंने जितना संभव हो सृष्टि को अलंकृत तथा वृक्षारोपण के माध्यम से हरा भरा करना निहित है उसे शिरोधार्य रखकर के आम्रपाली पार्क में सांस्थानिक स्टाफ के द्वारा 101 फलदार वृक्ष रोपित कर जगकल्याण की कामना की गई। इस पावन अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, तथा आईटीआई संकाय के छात्र छात्राओं सहित स्टाफ उपस्थित रहा।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar