श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में आज धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परमपूज्य संत शिरोमणि गुरूदेव श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” का प्राकट्य उत्सव तथा शैक्षिक संस्थान का स्थापना दिवस।

05-07-22 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत शिरोमणि परमपूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी का प्राकट्य उत्सव तथा संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम के द्वतीय दिवस में आज संस्थान में बृहद वृक्षारोपण, अखंड सुन्दरकांड पाठ, प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान, उत्कृष्ट अध्यापकों का सम्मान तथा भंडारे के आयोजन के माध्यम से अत्यंत धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ संस्थान डायरेक्टर श्री रिछारिया जी की गरिमामयी उपस्थिति तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हरगोविंद कुशवाहा जी ( विशेष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) तथा सिद्धेश्वर पीठ मंहत श्री हरिओम पाठक जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा.मुकेश मिश्रा ( जिलाध्यक्ष भाजपा झांसी ), मा. रमा आर.पी.निरंजन ( एमएलसी झांसी, ललितपुर, जालौन क्षेत्र ) मा. संजीव अग्रवाल लाला ( व्यापार मंडल क्षेत्रीय सह संयोजक झांसी ), डा.कु. नीति शास्त्री जी ( शिक्षाविद् तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाज सेविका शिक्षक ), मा.एस.एन. पुरवार जी ( वरिष्ठ समाजसेवक ), श्री विनय कुमार शर्मा ( शाखा प्रबंधक एसबीआई उन्नाव तथा वरिष्ठ समाजसेवी ), श्री दिलीप कुमार जी ( समाजसेवी तथा संचालक सुधा नर्सिंग होम ), श्री संजीव साहू ( समाजसेवी ), श्री अंबिका श्रीवास्तव ( समाजसेवी ),श्री जयनारायण बर्मा ( समाजसेवी ) की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित शिक्षण संस्थानो से बड़ागांव इंटर कालेज प्राचार्य श्री नसीम जी प्रवक्ता श्री बसंत शावरीकर जी, प्रवक्ता श्री सतेंद्र यादव जी, प्रवक्ता श्री शैलेंद्र कुमार जी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज झांसी की प्राचार्या श्रीमती अर्चना अवस्थी जी रामलखन इण्टर कालेज झांसी की प्राचार्या श्रीमती चित्रलेखा जी,प्रवक्ता ओमबाबू जी तथा श्रीमती द्रोपदी ( संचालक शिवमंदिर स्वयं सेवा समूह ) श्री मती देवकुंवर ( संचालक रतनगढ वाली माता स्वंय सेवा समूह ) श्री मती सुमन ( संचालक करीला माता स्वंय सेवा समूह ) श्री मती पार्वती ( संचालक करौली माता स्वंय सेवा समूह ) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन, सरस्वती वंदना करके तथा आतिथ्य सत्कार और आतिथ्य को स्मृति चिह्न तथा उनका माल्यार्पण करके तथा संस्थानिक छात्राओ द्वारा मनमोहक नृत्य का आयोजन करके किया गया तत्पश्चात संस्थान डायरेक्टर श्री एस.डी.रिछारिया जी द्वारा सम्मानित अतिथि तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थानिक परिचय दिया गया तथा प्रबंधक जी द्वारा परम श्रद्धेय अनंत शिरोमणि परमपूज्य श्री रविशंकर जी महाराज श्री रावतपुरा सरकार जी के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाये प्रेषित की गयी । कार्यक्रम में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट में उच्च आयाम स्थापित करने वाले छात्र छात्राओ में बड़ागाव इण्टर कालेज बड़ागांव के हाईस्कूल के छात्र फैजान खान, सिमरन बानो, जितेंद्र श्रीवास इण्टरमीडिएट के छात्र हर्षित सिंह, निखिल कुशवाहा, शिवानी नामदेव सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज झांसी के हाईस्कूल के छात्र आयुषी साहू, नवनीत बर्मा, तनु आर्य इण्टरमीडिएट के छात्र शालू भारती, रिया श्रीवास्तव,स्नेहा गुप्ता मंहत लक्ष्मण सेठ इंटर कालेज बड़ागांव झांसी के हाईस्कूल के छात्र काव्या साहू, महक राजपूत, अंशुल पटेल इण्टरमीडिएट के छात्र आस्था, रंजना, आंकाक्षा कुशवाहा रामलखन इंटर कालेज झांसी के हाईस्कूल के छात्र आशीष श्रीवास, अरूण कुमार, नैंसी इण्टरमीडिएट के छात्र राजवीर, साहिल, मुस्कान अहिरवार, कशक कुशवाहा लोकमान्य तिलक इंटर कालेज के इण्टरमीडिएट की छात्र कृतिका साहू, पूनम सोनी, संजना गोखले को प्रमाणपत्र तथा संस्थानिक स्मृति चिह्न भेंट करके किया गया। साथ ही कार्यक्रम में 500 फलदार वृक्षो को रोपित करके धरा को अंलकृत करने का अनूठा कार्य करके गुरूदेव के प्राकट्य दिवस एवं स्थापना दिवस पर धरा को यह उपहार दिया गया इसके बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आभार डा. सत्येद्र सिहं संस्थान प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक तथा आंगतुको जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव त्रृणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों, कार्यक्रम में आप आंगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो । कार्यक्म को सफल बनाने के लिये श्री प्रबंधक जी ने फार्मेसी संकाय,शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के प्राचार्य, स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का भी आभार व्यक्त किया



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar