श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में परमपूज्य गुरुदेव श्री के प्राकृट उत्सव एवम स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में आज हुआ” विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन।

04-07-22 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” के प्रकट उत्सव एवम स्थापना दिवस ,दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस मे आज संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन करके “रक्त दान महादान ” संकल्प पूर्ण कर छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक रूप से सशक्त तथा उन्हें जन सहयोग की भावना से ओतप्रोत करने का कार्य भी किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन, सरस्वती वंदना तथा आतिथ्य सत्कार से किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर एम. एस. राजपूत (रक्तकोष विभाग प्रभारी झांसी ) तथा विशिष्ट अतिथि श्री डी.पी. कुटार ( सीनियर लैब टेक्नीशियन), प्रो.श्री सौरभ गुप्ता, श्री आर. एस.चंदेल जी (लैब टेक्नीशियन), श्री मति अपूर्वा राजपूत, श्री मति हरिप्रभा श्रीवास्तव, मिस वैशाली गुप्ता,श्री महेंद्र प्रताप जी, श्री अमित परिहार जी का तिलक चंदन तथा स्मृति चिह्न भेट कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं तथा सम्मानित आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रबंधक जी ने कहा रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इसी के साथ सम्मानित मुख्य अतिथि जी ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो तथा जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो साथ ही जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जी ने भी अपने विचार रख छात्र छात्राओं को रक्तदान शिविर को सफल बनाया कार्यक्रम में अभिषेक, आकाश, ध्रुव अग्रवाल, भगवान सिंह, नीरज प्रजापति, नरेंद्र प्रताप तथा साथ ही सांस्थानिक स्टाफ में डा विकाश पांडेय,डा सीमा गुप्ता, मि विनोद साहू, अलंकार शुक्ल जी द्वारा रक्तदान किया गया।कार्यक्रम का आभार डा सत्येंद्र सिंह संस्थान प्रबंधक द्वारा किया गया साथ जी उन्होंने कल दिनांक 5 जुलाई 2022 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिसमे बृहद वृक्षारोपण,अखंड सुंदरकांड,प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान,वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान, उत्कृष्ट अध्यापकों का सम्मान, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar