
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस झांसी में आज हुआ फार्मेसी दिवस का आयोजन
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में संस्थान प्रबंधक , प्राचार्य फार्मेसी, आई टी आई प्राचार्य की उपस्थति में आज ” फार्मासिस्ट दिवस” पर अत्यंत हर्ष के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करते हुए देव पूजन और संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा स्तुति गायन करके किया गया, इसके बाद प्राचार्य फार्मेसी डॉ सीमांत शर्मा द्वारा सभी स्टूडेंट्स को शपथ दिलवाई गई । तत्पश्चात संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा ग्रामीणजनों को साफ सफाई को अपनाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र छात्राओं ने ग्रामीणजन के घर घर जाकर उन्हें साफ सफाई से रहने एवं आवश्यक साफ सफाई हेतु जागरूक किया गया जिसमें ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाने के साथ साथ जागरूकता रैली को प्रोत्साहित किया । जिसके प्रश्चात कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्थानिक छात्र छात्राओं द्वारा फार्मेसी से संबंधित पोस्टर एवं रंगोली को बनाया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम मंच के माध्यम से प्रबन्धक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा उदघोषित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणजन तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक जी ने भी अपने विचार रखे तथा उन्होने कहा कि फार्मासिस्ट के बिना स्वास्थ्य सेवाएं पूरी नहीं हो सकती हैं, दुनिया में फार्मेसी का स्वर्णिम भविष्य है। इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को फार्मेसी की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहिए, ताकि रोजगार के साथ-साथ वह समाज सेवा भी कर सकें।कार्यक्रम में आभार भेंट करने की श्रंखला में फार्मेसी संकाय प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा जी ने कहा कि आप समस्त के अथक मेहनत की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।