
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस झांसी में हुआ स्वतंत्रता दिवस पर्व का भव्य आयोजन
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन संस्थान प्रबंधक जी की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुआ । कार्यक्रम का शुभांरभ राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर गगनचुंबी जयघोष के साथ किया गया जिसके उपरांत विभिन्न संकायों के संस्थानिक छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर राष्ट्रीयध्वज के सम्मान में सुनियोजित ढंग से राष्ट्रीय ध्वज को सैनिक सलामी दी गयी ।
जिसके उपरांत संस्थानिक गरिमानुसार देवपूजन कर मुख्य कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया, संस्थानिक छात्र छात्राओ द्वारा अतिथि महोदय के सम्मान में आतिथ्य सत्कार हेतु एक स्वागत गीत का गायन किया गया , कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की भावना एवं वीर रस के जोश से ओतप्रोत करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओ के द्वारा सास्कृतिक नृत्य, सोलो डांस, कविता एवं विशिष्ट झांकियों का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते एवं कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये संस्थान प्रबंधक डॉ.सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने शुभकामनायें प्रेषण करने के क्रम में कहा कि आजादी प्राप्ति उपरांत अर्थात 15 अगस्त 1947 के बाद हम न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के संवैधानिक आदर्शों पर दृढ़ रहते हुए, हम इस अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि भारत, विश्व-पटल पर अपना गौरवशाली स्थान को पुनः प्राप्त करे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा भारत फिर से अपने अतुलनीय गौरवशाली स्थान को प्राप्त करेगा जिसके लिये हमें निरंतर कठिन परिश्रम कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण का संकल्प लेना होगा तथा देश के सार्वभौमिक विकास हेतु वचनबद्ध होकर के स्वयं की प्रगति से समाज की प्रगति एव देश की प्रगति को सिद्ध करना होगा। संबोधन के क्रम में फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सीमांत शर्मा ने कहा कि समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने तथा एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है, हमें अपना शत प्रतिशत देकर के समाज के साथ राष्ट्र को सशक्त करना होगा। इसके बाद आई.टी.आई. प्राचार्य मि.अलंकार शुक्ला जी ने कार्यक्रम में समस्त का आभार व्यक्त करते हुए भारत माता की जय गगनचुंबी उद्घोष में बोलकर के छात्र छात्राओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए उपस्थित समस्त का आभार भेंट किया । कार्यक्रम में संस्थान में संचालित बी. फार्मा, डी.फार्मा, बी.एड.,डी.एल.एड., बी.एससी. (गणित बॉयो एवं कृषि ),बी.ए. एवं आई.टी.आई. कोर्स के समस्त छात्र छात्राओ के साथ स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।