श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

26-01-23 siteadmin 0 comment

जिसमे मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल डा ए.के. निरंजन जी एवम संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ देश का गौरवशाली 74 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद गगनचुंबी स्वर में भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान करते रिटायर्ड कर्नल डॉ ए.के. निरंजन जी के द्वारा संविधान की शपथ दिलवाई गयी। इसके बाद संस्थान की गरिमानुसार कार्यक्रम केआयोजन में देवपूजन , शहीद अमर जवानों का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सरस्वती वंदना का गायन संस्थान की शिक्षा संकाय की छात्राओ द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथियों के स्वागत के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ तथा संस्थानिक स्मृति चिह्न भेंट तथा स्वागत गीत का गायन करके किया गया कार्यक्रम को सकारात्मक गति प्रदान करते हुये संस्थान के मुख्य अतिथि द्वारा समस्त उपस्थित छात्र छात्राओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी तथा परम पूज्य गुरुदेव श्री को नमन कर छात्रो को संबोधित करते हुये उन्होने कहा हम सभी को यह वचन लेना चाहिए कि हम एक देशभक्त बनकर अपने देश की उन्नति के लिए काम करें तथा देश पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर हम अपने देश की ढाल बनकर सामने खड़े रहें। संस्थान प्रबंधक द्वारा सभा को संबोधित करते हुये संस्थानिक परिचय दिया साथ उन्होंने कहा हम सभी आज अपने देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था,एक लोकतांत्रिक देश में रहने वाले नागरिकों के सकारात्मक उत्थान हेतु अब तक बहुत सुधार हुआ है, फिर भी राष्ट्र अपराध, गरीबी, बेरोजगारी आदि जैसी कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। एक चीज जो हम सभी कर सकते हैं वह है एक दूसरे से वादा करना कि हम खुद का एक बेहतर संस्करण बनेंगे ताकि हम इन सभी समस्याओं का हल करने और अपने देश को एक उच्च मुकाम हासिल करने मे योगदान दे सकते हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय तथा आई.टी.आई. संकाय के छात्र छात्राओ के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओ के नृत्य,संगीत तथा भाषण ने सभी आगंतुको का मन मोह लिया। इसके बाद संस्थान के मेधावी छात्र – छात्राओ को जिन्होने अपने कौशल के द्वारा संस्थानिक पाठ्यक्रम में उच्च आयाम स्थापित किये हैं उन्हे मुख्य अतिथि महोदय , संस्था प्रबंधक एवम प्राचार्य के द्वारा प्रखर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें बी फार्म 2018 बैच में हर्षवर्धन,अंजलि दीक्षित ,सेजल क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2019 बैच में योगेंद्र कुमार, स्मिता, मोनिका पिपरिया क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2020 बैच रुकमन, रोज़ी निशा, दीपेश शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। बी फार्म 2021 बैच में हर्षित झा, वर्षा अहिरवार,इरम खान क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। डी. फार्मा 2020 बैच में दीपक कुमार, कु. राखी, योगेश शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। डी.फार्मा 2021 बैच में हरिकृष्ण सोनी, सैयद फैज अहमद मदनी, निधि रैकवार क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। इसी के साथ संस्थान में संचालित शिक्षा संकाय के डीएलएड कोर्स सत्र 2021 बैच में खुशी पटेरिया, स्मृति शर्मा, राहुल शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।बीएड सत्र 2020 द्वितीय वर्ष में दीक्षा श्रीवास्तव, मुस्कान साहू, सताक्षी तिवारी क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।बीएड 2021 प्रथम वर्ष में रिंकी श्रीवास्तव, नैंसी साहू, सागर सोनी क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही बी.ए. कोर्स प्रथम वर्ष में नेहा कुशवाहा, नवनीत कुमार, बलवन बी.ए. कोर्स द्वितीय वर्ष में शबनम, सुधीर सोनी,प्रियांशु सोनी बी.ए. कोर्स तृतीय वर्ष में आयुषी गुप्ता, देवेंद्र, संजना यादव क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें, इन समस्त छात्र छात्राओं के अतिरिक्त वर्तमान सत्र में आयोजित अन्य पाठ्य सहगमी क्रियाएं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च आयाम स्थापित करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा शुभकामनायें , मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के सकुशल संचालन तथा आंगतुक को सप्रेम आभार समर्पण की श्रंखला में सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक जी ने श्री मान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के आंगतुको जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर संस्थान के कार्यक्रम को सकुशल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों,कार्यक्रम में आप आगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो इसी के साथ उन्होंने फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया।
जय हिंद, जय भारत



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar