श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस आरी में आज विश्वकर्मा जी के पूजन के साथ हुआ दीक्षान्त समारोह का आयोजन-दिनांक 17/09/2022

17-09-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा के सानिध्य में संस्थान प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिहं की अध्यक्षता में आज सृष्टि के सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार और सृजनकर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर संस्थान के आई.टी.आई. प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन तथा माल्यार्पण कर आई.टी.आई. की मशीनो का पूजन किया गया, पूजन के सुअवसर पर संस्थान प्रबंधक जी ने स्टाफ तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता कहा जाता हैं ऐसी मान्यता हैं कि विश्वकर्मी जी ने इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका आदि का निर्माण किया था उन्‍होंने ही भगवान शिव का त्रिशूल और विष्‍णु भगवान का सुदर्शन चक्र तैयार किया था। इसलिए सभी इंजीनियर और मशीनों से जुड़े लोग भगवान विश्‍वकर्मा को अपना भगवान मानते हैं, विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर निर्माण एवं सृजन के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना जनकल्याण तथा अपने देश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना कर आप सभी को भगवान विश्वकर्मा जी की जंयती की अनंत शुभकामनायें प्रेषित करता हूं । इसी के साथ संस्थान के मुख्य प्रागंण में संस्थानिक प्रबंधक एवं आई.टी.आई. प्राचार्य जी ने संस्थान में संचालित श्री रावतपुरा सरकार प्रा. आई.टी.आई. इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर के छात्र छात्राओ के दीक्षान्त समारोह में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर छात्र छात्राओ को शुभकामनायें दी तथा नित्य नये आयाम स्थापित कर आगामी सफलता हेतु शुभाशीष भी प्रदान किया, तत्पश्चात संस्थान में आई.टी.आई. फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन के छात्र छात्राओ को उनके अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित करते हुये आई.टी.आई. प्राचार्य जी ने कहा कि आगें भी आप लोग तन्मयता के नवीन आयाम स्थापित करने तथा अपने घर,गांव का नाम रोशन करने के लिये मेहनत तथा आत्मीयता से पढाई करनी होगी जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित कर सकें । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्टाफ तथा आई.टी.आई. संकाय के समस्त छात्रो का आभार संस्थानिक प्रबंधक जी द्वारा भेंट किया गया



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar