श्री रवि शंकर होप फाउण्डेशन के 13 वें स्थापना दिवस

23-04-21 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स आरी, झाँसी में श्री रवि शंकर होप फाउण्डेशन के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि दिनाँक 03 अप्रैल.2008 को श्री रवि शंकर होप फाउण्डेशन की स्थापना अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी महाराज के द्वारा हुई थी। इस उपलक्ष्य में अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी महाराज के आर्शीवाद स्वरूप संस्थान मुख्य कार्यपालन अधिकारी निदेशिका महोदया F/L(ex.) अमिता सक्सेना जी के सानिध्य में दिनाँक 03 अप्रैल.2021 को प्रथम दिवस में ग्राम भोजला तथा आरी में निःशुल्क मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किये गये। संस्थान द्वारा जन चेतना अभियान जिसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 सक्रमंण से बचाव था। आयोजन के द्वितीय दिवस दिनाँक 4 अप्रैल 2021 को कैम्पस में स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा0 श्री एस0एन0 पुरवार (रिटायर्ड चिकत्सक जिला चिकत्सालय झाँसी), विशिष्ट अतिथि डा0 श्वेतांक शर्मा (एम0बी0बी0एस0, मेडिकल झाँसी) तथा डा0 श्री वीरेन्द्र यादव (बी0ए0एम0एस0) जी थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का आयोजन जिसमें कि, देव पूजन तथा स्वागत गीत गायन तथा एक अविस्मरणीय नृत्य जो कि बी0एड0 छात्रा दीप्ती श्रीवास्तव द्वारा किया गया। तत् पश्चात् कैम्पस के मैथलीशरण गुप्त सांस्कृतिक मंच में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसमें कि बी0पी, शुगर, अन्य सामान्य जाँच, मास्क, सैनिटाइजर तथा दवाई वितरण ग्रामीण जनों को मुफ्त में किया गया।
डा0 श्री एस0एन0 पुरवार जी ने कहा कि, समाज में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रायः होते रहना चाहिये जिससे सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचार धारा को सकारात्मक बल प्राप्त हो तथा जनकल्याण की भावना सुगमता पूर्वक लोगो में व्याप्त हो सके। डा0 श्री श्वेतांक शर्मा जी ने कहा कि, संस्थान प्रारब्द्ध से ही जन कल्याण एवं मानव कल्याण की भावना से ओत-प्रोत है तथा यही उच्च जन कल्याण की भावना संस्थान को अलग व उत्कृष्ट चमक प्रदान करती है।
डा0 श्री वीरेन्द्र यादव जी ने कहा कि, श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों से समाज में मानव प्रेम की भावना तथा विश्वबंधुत्व की भावना को बल मिलता है।
कार्यक्रम का आयोजन होने उपरान्त संस्थान प्रबंधक तथा फार्मेसी प्राचार्य जी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar