विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 – श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में

25-09-21 siteadmin 0 comment

आज झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय  अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” के आशीष  तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी जिनके मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है साथ ही संस्थान को राष्ट्र स्तर का संस्थान बनाकर उभारने का हेतु संकल्पित है, विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 जिसकी थीम “फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ” है उसे अत्यंत हर्ष के साथ फार्मेसी छात्र -छात्राओं द्वारा मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत देवपुजन तथा दीप प्रज्ज्वलन तथा आतिथ्य सत्कार द्वारा की गई कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के प्रोफेसर डॉ श्री संजय जैन ( पूर्व विभागाध्यक्ष फार्मेसी संकाय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी) मुख्य अतिथि के रूप में शोभामान हुए जिन्होंने अपने ज्ञान तथा वक्तव्य के माध्यम से  छात्रों को संबोधित करते हुए विश्व फार्मेसी दिवस के इतिहास से लेकर आज तक की यात्रा का परिचय करवाते हुए कहा  यह दिन उन गतिविधियों को आयोजित करने के लिए मनाया जाता है जो देश के हर कोने में स्वास्थ्य में सुधार के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देते हैं और उसकी वकालत करते हैं।  हर साल फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य पर उनकी सकारात्मक भूमिका दिखाने के लिए एक नई थीम विकसित की जाती है। विषय का उद्देश्य यह दिखाना है कि फार्मासिस्ट एक ऐसी दुनिया में कैसे योगदान करते हैं जहां हर कोई सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता और सस्ती दवाओं और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ फार्मास्युटिकल देखभाल सेवाओं तक पहुंच से लाभान्वित होता है।यह दिवस अपने समुदायों में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य को बदलने में फार्मासिस्टों की भूमिका के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, जिसमें स्वस्थ जीवन, बीमारी को रोकने के लिए टीकाकरण, और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि दवाएं सही तरीके से ली जाती हैं, जिससे बीमारियों का अच्छी तरह से प्रबंधन होता है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार। यह दिवस मनाने से लोगों के जीवन को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षित और प्रभावी दवाएं और टीके विकसित करने में फार्मासिस्ट की भूमिका की भी याद आती है।

श्री जैन जी ने छात्रों से कहा कि कोविड 19 महामारी से जब दुनिया डर रही थी जब फार्मेसी समुदाय लोगो की मदद करने का रहे थे और आज उसका फल है कि भारत ने उच्च आयाम स्थापित कर संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय तथा उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया है ।कार्यक्रम में संस्थान प्रबंधक जी ने फार्मेसी करने वाले छात्रों को विश्व फार्मेसी दिवस की अनंत शुभकामनाएं दी तथा साथ ही उन्हें उच्च तथा आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया प्रबंधक जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किसी समाज या देश की तरक्की तभी सम्भव है जब उसके नागरिक पूरी तरह से स्वस्थ हो. विश्व इतिहास के अध्ययन से यह प्रमाणित हो जाता है कि जब जब किसी देश के नागरिक स्वस्थ थेतब तब वह देश उन्नतिशील, समृद्धशाली, सभ्य व सुसंकृत बन पाया हैं. जीने का एक अर्थ यह भी है कि वर्तमान के पलों को जीए उनके सह्भागी बने यह तभी हो सकता हैं जब हम स्वस्थ हो.अस्वस्थता व्यक्ति के जीवन का अभिशाप मानी जाती हैं क्योंकि अस्वस्थ व्यक्ति देश की तरक्की में बाधक ही होता हैं.हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर प्रसिद्ध कहावते ‘तन चंगा तो मन चंगा’ व स्वास्थ्य ही धन है, पहला सुख निरोगी काया व्यक्ति के जीवन में स्वस्थता का क्या महत्व है अच्छी तरह से समझा देती हैं। 

कार्यक्रम को और अधिक रूचिपूर्ण बनाने के लिए फार्मेसी स्टाफ द्वारा रंगोली, पोस्टर , क्विज प्रतियोगिता के साथ डिबेट प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु स्टूडेंट्स को टीम के रूप में सम्मिलित करते हुए उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया,   जिसमे भाषण प्रतियोगिता विजयी छात्र  सचिन,शिवम, शैलेंद्र  क्विज़ प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्रा हर्षवर्धन, दीपेश, मोनिका, आस्था, अनुष्का  वाद विवाद प्रतियोगिता में विजयी छात्र अरुण, राजेश रंगोली प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राएं शिवम, अंजू, ज्योति , रोज़ी एवं रुकमन,सिमरन एवं वर्षा रहें, पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राएं  दीपेश , रोज़ी,प्रियांशु , राजेश, हर्षवर्धन रहें।माननीय मुख्य अतिथि, प्रबंधक, फार्मेसी संकाय प्राचार्य, आईटीआई संकाय प्राचार्य, शिक्षा संकाय प्राचार्य द्वारा विजयी छात्रों को सम्मानित कर उन्हे आशिर्वादित किया गया। कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु  तथा कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि जी को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार फार्मेसी संकाय प्राचार्य द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय,  फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र  छात्राएं उपस्थित रहे।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar