“रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन”

15-08-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा के सानिध्य में मुख्य अतिथि के रूप में सुशोभित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय से बेस्ट एनो आर्मी डीजीएनसीसी अवार्ड प्राप्त, शिक्षक योद्धा सम्मान प्राप्त, मिशन शक्ति समन्वयक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड सदस्य, गोल्ड मेडलिस्ट लेफ्टिनेंट डॉ. रश्मि सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा भोजला मंडी प्रबंधक श्री नितिन राठौर जी, श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर पूर्व प्रधान आरी एवम संस्थान प्रबंधक डा सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ गगनभेदी भारतमाता की जयकार के साथ हुआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पण आतिथ्य सत्कार एवं राष्ट्र गीत गायन एवं सांस्कृतिक नृत्य स्टूडेंट्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदया डॉ. रश्मि सिंह जी ने स्वतंत्रता दिवस का शुभकामना संदेश देते हुए कहा भारत देश को आजाद हुए आज 75 साल पूरे हो गए हैं और हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं, साथ ही यह अमृत काल की पहली बेला व पहला काल खंड है। हमें इसे आने वाले 25 साल तक इसे भूलना नहीं है हम भारतवासी अपने देश को प्रभुत्वसंपन्न तथा उसकी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेते है महोदया जी ने कहा कि हमें आजादी के मूल अर्थ को समझना होगा जिसमे हमें मानसिक रुप से आजाद होकर के कुंठित मानसिकता को दरकिनार करते हुए समाज को सशक्त तथा समग्र विकास और उन्नति के लिए उन्नयित होकर के अग्रणी स्थान प्राप्त करना होगा और समाज में सबको भेद का त्याग कर एक सकारात्मक सोच का विकास करना होगा जिससे आजादी का मूल संकल्प सरोकार हो सके तथा महान क्रांतिकारी जिन्होंने स्वयं को आजादी के यज्ञ में आहुति के रूप में समर्पित किया है उनका संकल्प पूर्ण होगा। इसी के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नितिन राठौर जी ने शुभकामना संदेश देते हुए समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरित करते हुए कहा माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि कोटि नमन, यह देश सदैव आपका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए संस्थान प्रबंधक डॉ.सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने उन अनंत महान क्रांतिकारियों को याद किया जिन्होंने स्वयं के बारे में जरा भी न सोचकर सर्वस्व देश के नाम बलिदान कर दिया, उन्होंने कहा जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी अर्थात “मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है, किन्तु माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है।” साथ ही उन्होंने कहा लाल किले की प्राचीर से नारी की गरिमा एवं सम्मान की रक्षा के लिए भावनात्मक अपील करना माननीय प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है,देश की हर नारी अपने शक्ति एवं सामर्थ्य के बल पर विकसित भारत बनाने हेतु हर सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए इसी के साथ सांस्थानिक छात्र छात्राओं जिन्होंने किसी न किसी माध्यम से संस्थान का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने का उत्क्रमणीय कार्य किया है उन्हे मुख्य मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि महोदया, विशिष्ट अतिथि महोदय जी, श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर सांस्थानिक प्रबंधक, फार्मेसी संकाय प्राचार्य, शिक्षा संकाय प्राचार्य तथा आईटीआई संकाय प्राचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि महोदया गोल्ड मेडलिस्ट लेफ्टिनेंट डॉ. रश्मि सिंह जी द्वारा पुरस्कृत सम्मानित कर उन्हें आशीर्वादित किया।
इसके बाद संस्थान प्रबंधक डा.सत्येद्र प्रताप सिहं ने कार्यक्रम के आभार व्यक्त करते हुए भारत माता की जय बोलकर के छात्र छात्राओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि महोदया तथा विशिष्ट अतिथि महोदय जी तथा उपस्थित समस्त स्टाफ एवं समस्त संकाय के समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया । अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar