बाल दिवस कार्यक्रम 2021

16-11-21 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा से तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी जिनके मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है उनके सानिध्य में संस्थान प्रबंधक जो संस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार जी एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक की उपस्थिति में बाल दिवस का कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन तथा देव प्रार्थना तत्पश्चात संस्थान की छात्राओ द्वारा आतिथ्य सत्कार तथा आतिथ्य स्वागत गीत का गायन करके किया गया । संस्थान में प्रमुख रूप से खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों द्वारा दौड़, बैडमिंटन, खो खो, शतरंज ,कैरम, कुर्सी दौड़ सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। संस्थान प्रबंधक श्री सत्येंद्र सिंह जी ने सभी छात्रों को खेलकूद के महत्व को समझाते हुए प्रतिभागिता अवश्य करने पर जोर दिया जिसके फलस्वरूप फार्मेसी, शिक्षा एवं आईटीआई के छात्रों ने पूर्ण सहभागिता करते हुए भाग लेते हुए टीम भावना का परिचय दिया। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बॉबी बी फार्म फर्स्ट ईयर द्वितीय स्थान विमलेश बी फार्म सेकंड ईयर तृतीय स्थान नीरज यादव बी फॉर्म फर्स्ट ईयर ने प्राप्त किया ,शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वीरेंद्र द्वितीय स्थान शोएब तृतीय स्थान अंकित बी फार्म फर्स्ट ईयर के द्वारा प्राप्त किया ,बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम शिवहरे बी फार्म थर्ड ईयर द्वितीय स्थान अभय कुमार एवं बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनालिका एवम् द्वितीय स्थान रुक्मन , कैरम प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम अंकित सोनी बी एड,एवम् द्वितीय स्थान नीरज जबकि छात्राओं में प्रथम स्थान दीप्ति श्रीवास्तव बी एड एवम् रोज़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग टीम ए एवं गर्ल्स में टीम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लेमन रेस छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमरजीत द्वितीय प्रियांशु तृतीय शोएब ने स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा वर्ग में अभिलाषा प्रथम स्मिता द्वितीय रोज़ी ,अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान आकाश द्वितीय स्थान अंकित स्थान तृतीय अभिषेक द्वारा जबकि बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिलाषा द्वितीय सोनालिका तृतीय स्थान रोज़ी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी संस्थानिक स्टाफ के सहयोग एवं परस्पर सयोंजन से प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्राचार्य फार्मेसी के द्वारा विजयी छात्रों के नामों की घोषणा की गई एवं आईटीआई प्राचार्य द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar