नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ समारोह

07-09-21 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आरी झांसी जो अनंत विभूषित परम श्रद्धेय संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज के आशीष  द्वारा संचालित संस्थान है संस्थान  के उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी  के कुशल निर्देशन तथा संस्थान प्रबंधक जी के तत्वाधान में बी फार्म के नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के फार्मेसी सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन देव पूजन तथा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी का वर्चुअल माध्यम से छात्रों के लिए शुभकामना संदेश जिसमे उन्होंने कहा शिक्षा मानसिक रूप से आपको सशक्त बनाती है शिक्षा एक परम सत्य के रूप में कार्य करती है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को विकसित करने का माध्यम है संस्थान में आपको एक परिवार की भांति शिक्षित करने का कार्य  किया जायेगा जिससे आप एक सशक्त राष्ट्र तथा एक उच्च आदर्श से परिपूर्ण समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध हो। तत्पश्चात   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र विधायक श्री राजीव सिंह पारिछा के प्रतिनिधि श्री नरेंद्र तिवारी जी को संस्थान के  नवप्रवेशित छात्रों के दीक्षारम्भ समारोह में उपस्थित होकर सर्वप्रथम छात्रों को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाओं भरा संदेश दिया तथा उन्हें  शुभकामनाओं के क्रम में एक उच्च आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि झांसी क्षेत्र का अग्रणी संस्थान श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट न केवल आपको उच्च शिक्षा देता है बल्कि आपको प्लेसमेंट हेतु एक उच्च पायदान भी उपलब्ध करवाता है जिससे छात्र को भविष्य निर्माण हेतु भटकाव की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता जिसके पश्चात संस्थान प्रबंधक जी ने नवीन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  जो  विद्यार्थी, किसी अन्य विद्यार्थी अथवा सहपाठी के टॉप करने पर यह सोचते हैं, कि उन्होंने यह सफलता रातों-रात हासिल की है, या फिर उसकी अच्छी किस्मत होने की वजह से उसने यह मुकाम हासिल किया है, उनका यह सोचना सरासर गलत है, क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है।सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं।वहीं महान विद्धान स्वामी विवेकानंद जी ने भी अपने एक महान विचार के माध्यम से सफलता का सूत्र बताया है, उन्होंने कहा है कि “अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है” वहीं दूसरी तरफ जो छात्र पूरी साल मेहनत, लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करते हैं, वो ही क्लास में टॉप करते हैं। फार्मेसी प्राचार्य जी द्वारा संपूर्ण कोर्स की ब्रीफिंग एक पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा प्रदर्शित करते हुए संपूर्ण कोर्स का परिचय दिया गया,इस अवसर पर फार्मेसी,शिक्षा तथा आईटीआई संकाय का शैक्षणिक तथा अशैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा जिसके द्वारा नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाओं भरा संदेश प्रेषित किया गया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar