एस.आर.आई. प्रतिभाखोज परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन

13-01-23 siteadmin 0 comment

आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट आरी झाँसी में अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज ’’श्री रावतपुरा सरकार’’ के आर्शीवाद तथा उनके निर्देश जो कि प्रारव्ध से ही प्रतिभावन छात्रों के उत्थान तथा उनके भविष्य निर्माण में बल देते है साथ ही संस्थान प्रबंधक डा. श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में एस.आर.आई. प्रतिभाखोज परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनवरत रूप से 2017 से प्रदेश को सेवायें देने वाले, अपने ज्ञान एवं ऊर्जा द्वारा सभी को आच्छदित करने वाले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उपाध्यक्ष माननीय श्री हरगोविंद कुशवाही जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त समाजसेविका एवं शिक्षाविद् सुश्री डा. नीति शास्त्री जी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से माइक्रोबाइलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. श्री संजय कुमार जी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के यूजीसी सेल के असिस्टेंट नोडल ऑफिसर, कैरियर काउंसिलिंग सेल के इंचार्ज जो पूर्व में शासकीय महाविद्यालय जखौरा में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाये दे चुके डा. श्री ऋषि सक्सैना जी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा भोजला मंडी के शाखा प्रबंधक श्री विपिन तिवारी जी रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा देवपूजन से किया गया, इसके बाद स्वागत गीत का आयोजन संस्थान में अध्ययनरत् छात्राओं द्वारा किया गया। एस.आर.आई. प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों जो धन के अभाव में उच्च आयाम तथा स्वयं को शिक्षित कर पाने में असमर्थ होते है। उनके भविष्य निर्माण हेतु हर प्रकार की मदद करना तथा उन्हें पुरस्कृत करना है, संस्थान की यह परीक्षा जो कि, क्षेत्र की सबसे उत्कृष्ट प्रतियोगिता जिसमें कि प्रथम से लेकर के 65वें स्थान तक के छात्रों को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया। इस परीक्षा का आयोजन दिनाँक 10.08.2022 को ऑनलाईन माध्यम से हुआ था जिसमें विद्यार्थी घर बैठकर ही इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते थे। इस परीक्षा का परिणाम आज मंच के माध्यम से घोषित करके प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले छात्र नरेंद्र कुमार को एस.आर.आई. प्रतिभाखोज पुरस्कार से तथा 11000/-रू. की चैक देकर, द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले उदित बबेले को एस.आर.आई. प्रतिभा सम्मान तथा 7000/- की चैक,तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले गौरव विश्वकर्मा को एस.आर.आई. प्रतिभा सम्मान तथा 5000/- की चैक देकर माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही अन्य 62 प्रतिभागी जिन्होनें इस परीक्षा में स्थान प्राप्त किया उन्हें चैक तथा एस.आर.आई. प्रतिभा सम्मान तथा धनराशि से सम्मानित किया गया। इसी के साथ माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री हरगोविंद कुशवाहा जी ने छात्रों को सम्मानित करते हुये कहा कि, क्षेत्र के 65 छात्रो जिन्होने इस मंच के माध्यम से पुरूस्कार प्राप्त किया हैं उन सभी के भविष्य की उज्ज्वल कामना के साथ मैं कहना चाहता हूं कि परमपूज्य संत शिरोमण गुरूदेव जो कि शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम एवं उच्च उपलब्धियों हेतु छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हैं सर्वप्रथम उन्हें मैं प्रणाम करता हूं साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से नव उत्थान की सोच का जन्म होगा तथा यह हमारे उत्कृष्ट समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी साथ ही छात्र छात्राओ से कहूंगा कि आप अपने अध्ययन को अनवरतरूप से और अधिक सकारात्मकता की ओर बढे जिससे आप एक उत्कृष्ट समाज, जिसकी जरूरत हम सबको हैं के निर्माण में सहायक सिद्ध हो । इसी के साथ विशिष्ट अतिथि सुश्री नीति शास्त्रीजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, यह पावन भूमि पर संस्थान जो कि, अनंत विभूषित श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के आर्शीवाद से संचालित है सर्वप्रथम इस धरा को नमन तथा उन विद्यार्थियों को अनंत शुभकामनायें तथा हम यहीं चाहेगें कि संस्थान द्वारा इस प्रकार के कार्य से हमेशा ही इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहें जिससे उन छात्रों का परम् कल्याण हो सकें। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में असि. प्रो. डा. श्री संजय कुमार जी ने छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि यह आप लोगो की सफलता की शुरूआत हैं साथ ही उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस हैं मैं यहां पर स्वामी जी को स्मरित एवं बृह्माण्ड के समस्त पुष्पों को अर्पित करते हुये, उनसे सीख लेनी होगी कि जीवन की तरक्की में जो भी बाधा आये उसका विष की तरह त्याग करना चाहिये। शुभकामनाओं तथा सम्मान के इस क्रम में विशिष्ट अतिथि असि. प्रो. ऋषि सक्सैना जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। शुभकामना प्रेषित करने के क्रम में श्री विपिन तिवारी जी ने कहा कि अपने जीवन में नित्य नए आयाम स्थापित कर आप सभी तरक्की करो और उन्नति के पथ पर हमेंशा अग्रसर रहो यही मंगलकामनाओ से आशीर्वादित कर मैं आपको इस पुरूस्कार प्राप्त करने की अनंत शुभकामनायें प्रेषित करता हूं।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने तथा गरिमा को शोभनीय बनाने हेतु मऊरानीपुर से गणित विषय के अध्यापक श्री कृष्ण गोपाल बबेले जी, प्रताप इंटर कालेज मऊरानीपुर से श्री लोकेंद्र कुमार जी, मंहत लक्ष्मण दास इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती अनीति डेनिस जी एवं गणित विषय के अध्यापक श्री सुरेंद्र कुशवाहा जी, दतिया से अग्रेजी विषय के श्री आकाश शर्मा जी, भानी देवी गोयल इण्टर कालेज से श्री राजेश गुप्ता जी, रामलखन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामगोपाल कुशवाहा जी एवं विज्ञान विषय के अध्यापक श्री कृष्णपाल जी, बड़ागांव इण्टर कालेज बड़ागांव से प्राचार्य श्री नसीम जी एवं कला विषय अध्यापक श्री बंसत सावरीकर जी,श्री कृष्ण इण्टर कालेज बड़ागांव से अर्थशास्त्र विषय के अध्यापक श्री विशाल सेन जी, जी.आई.सी. इण्टर कालेज सकरार से गणित विषय के अध्यापक श्री नरेंद्र प्रजापति जी, सरस्वती पाठशाला इण्टर कालेज झांसी से प्राचार्य श्री डा. मनोज मिश्रा जी एवं श्री अशोक कुमार कररया जी, एल.वी.एम. इण्टर कालेज झांसी से रसायन विज्ञान के अध्यापक श्री अरशद अय्यूब जी एवं गणित विषय के अध्यापक श्री हिमांशु सोनी जी, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर झांसी से जयप्रकाश निरंजन जी एवं देवेंद्र कुमार रावत जी साथ ही मीडिया संचालक बी.के. न्यूज झांसी से श्री नवीन विश्वकर्मा जी और संध्या बर्मा जी, एएसवी 24 न्यूज से हमीद खान जी एवं हिंद की स्याही न्यूज झांसी से श्री परवेज खानउपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित गणों का आभार प्रकट करते हुये संस्थान प्रबंधक डा.श्री सत्येंद्र प्रताप जी ने कहा कि मैं आप लोगों की उपस्थिति से मै आंनदित हूँ अभिभूत हूँ निश्चित ही हम चाहेगें कि, आपके अपनत्व, स्नेह, प्रेम और आर्शीवाद के लिये आप सभी महानुभावों का हृदय से आभार और धन्यवाद, आशा करते है आगे भी संस्थान को आपका प्रेम, स्नेह और शुभाशीष इसी प्रकार मिलता रहे। इस कार्यक्रम में फॉर्मेसी प्राचार्य तथा स्टॉफ शिक्षा संकाय प्राचार्य तथा स्टॉफ, आई.टी.आई. प्राचार्य तथा स्टॉफ और संस्थान के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar