श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी- शिक्षा संकाय में सम्पन्न हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम

05-05-22 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में सम्पन्न हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा से तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे.के. उपाध्याय जी तथा तथा श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव जी जिनके मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है, उनके सानिध्य में संस्थान प्रबंधक जो संस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं की अध्यक्षता में संस्थान के शिक्षा संकाय प्रागंण के सभागार में बी.एड. तथा बी.ए. में अध्ययनरत छात्र- छात्राओ को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संकल्पित उ.प्र.के युवा को तकनीकि माध्यम में भी अग्रणी करने के उद्देश्य कार्यक्रम में तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा.विधायक श्री राजीव सिंह पारीछा जी ( विधायक बबीना क्षेत्र ), तथा नवनिर्वाचित एमएलसी मा. श्रीमती रमा आर.पी.निरंजन ( एमएलसी झांसी,जालौन,ललितपुर ) जी रहे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला महाविद्यालय प्राचार्य डा.श्री बी.बी. त्रिपाठी जी तथा ग्राम प्रधान आरी श्रीमती नीलम राघवेद्र तोमर जी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन तथा देव स्तुति गायन के साथ संस्थान की छात्राओ द्वारा किया गया जिसके पश्चात हमारे संस्थान के अतिथियों के सम्मान में आतिथ्य सत्कार हेतु छात्राओ द्वारा स्वागत गीत गायन कर तथा संस्थान प्रबंधक द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया । कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुये सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय जी ने संस्थान का परिचय तथा अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम श्रद्धेय श्री रविशंकर जी महाराज के भविष्य के स्वप्न तथा शिक्षा एवं क्षेत्र के उत्थान के लिये उनके द्रढसंकल्प को बताया इसके बाद प्रबंधक जी ने उ.प्र.सरकार के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना की प्रशंसा की तथा उन्होने कहा निश्चित ही राज्य सरकार के इस परम कार्य से प्रदेश का युवा तकनीकि के क्षेत्र में भी नये आयाम स्थापित करेगा तथा साथ ही स्मार्टफोन के अभाव में सरकारी नौकरी के फार्म ना भर पाने वाले युवा भी प्रदेश में नौकरियों के फार्म पूरित करेगा तथा प्रदेश को अग्रणी और उत्तम प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन भी करेगा। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.विधायक श्री राजीव सिहं पारीछा जी ने छात्र –छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के उक्त कार्यक्रम का लाभ देने का उद्देश्य समाज को तथा प्रदेश के हर युवा को तकनीकि से जोड़ने का उद्देश्य हैं, उन्होने कहा कि आज के समय में प्रत्येक विभाग तथा पोर्टल पर ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा हैं तथा प्राय देखा जाता था कि ग्रामीण औऱ गरीब अंचल से संबंधित छात्र स्मार्टफोन के अभाव में कोई भी आनलाइन कार्य को दुकान जाकर के करवाता था जिस हेतु कभी कभी उसके पास पैसे ना हो पाने पर वह सरकार द्वारा संचालित लाभान्वित की जाने वाली योजनाओ का लाभ नही ले पाता था, जिस हेतु हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.श्री योगी आदित्यनाथ जी ने हर उस युवा को तकनीकि से जोड़ने का संकल्प लिया हैं जो तकनीकि तथा स्मार्टफोन के अभाव में स्वयं को पिछड़ा समझता था औऱ मुझे विश्वास है कि आप लोग स्मार्टफोन का प्रयोग अपने ज्ञान भण्डार की बृद्धि में तथा प्रदेश के स्तंभ के रूप में आप उसे उत्तम प्रदेश बनाने के इस यज्ञ में आहुति देने का कार्य करेगें। इसी के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी मा. श्रीमती रमा आरपी निरंजन जी ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के इस महापर्व जिसमें कि तकनीकि रूप से प्रदेश के छात्र- छात्राओ को अग्रणी तथा आत्मनिर्भर बनाने का कार्यक्रम सम्मिलित हैं, में लाभान्वित प्रत्येक उस युवा को अनंत शुभकामनायें जो तकनीकि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर के नये आयाम स्थापित कर प्रदेश के उत्थान में अपना प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करेगा इसी के साथ मैं यह भी कहना चाहूंगी कि आप लोग इस स्मार्टफोन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही आनलाइन क्लास में सहभागिता निभाकर के उच्च आयाम स्थापित करने का अतुलनीय प्रयास करें,आपके प्रयास के साकार होने में ही सरकार के इस कार्यक्रम को सफल माना जायेगा प्राय देखा जाता था कि कोविड 19 महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लास,जैसे दीक्षा एप तथा स्वयं एप,यूट्यूब तथा दूरदर्शन के माध्यम से सरकार द्वारा मुफ्त कक्षाओ का आयोजन कराया जाता था तथा वे कक्षायें जाने माने प्रोफेसर प्रवक्ता आदि की अत्यंत ज्ञानबर्धक कक्षाये होती थी पर फोन के अभाव में आप जैसे लाखो युवा शिक्षा से उस समय वंचित रहे लेकिन अब मा.मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण फोन के अभाव में आप लोग शिक्षा से वंचित ना रहेंगे। कार्यक्रम में स्मार्टफोन वितरण करते हुये विशिष्ट अतिथि, शासकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा.श्री बी.बी.त्रिपाठी जी ने कहा कि सरकार के इस कार्य से पुनीत कार्य से आप स्वयं के ज्ञान बृद्धि करने में सुगमता का अनुभव करेंगे क्योकिं युवाओं को दिये जाने वाले सभी स्मार्ट फोन और टैबलेट में डिजि शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है जिसके माध्यम से उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिसके द्वारा वह अपनी शिक्षा में हो रहे रूकावटों को दूर सकें। इस योजना के तहत विद्यार्थी को नौकरी मिलने में सहायता प्रदान होंगी। सरकार इस योजना में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी प्रदान की जायेंगी। अब छात्रों कों अपनी शिक्षा में आने वाली रूकावटों के बारें में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इस योजना की वजह से छात्र शिक्षा संबधी अपनी सारी मुश्किलों का हल कर पायेंगे और सषक्त व आत्मनिर्भर बन पायेंगे। इसी के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान आरी श्रीमती नीलम राघवेंद्र तोमर जी ने कहा प्रदेश का हर युवा तकनीकि में भी स्मार्ट तथा अग्रणी होगा, उसकी जेब और हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन होगा साथ ही इस योजना से लाभ प्राप्त हर युवा को शुभकामनायें प्रेषित की तथा उन्होने कहा ग्राम के वे युवा जो फोन के अभाव में शिक्षा के नये प्रोग्राम से तथा दूरस्थ शिक्षा का लाभ नही ले पाते थे अब उनके सामने यह समस्या नही रहेगी तथा वे भी शिक्षा प्राप्त कर ग्राम से लेकर प्रदेश में उच्च आयाम स्थापित करेंगें कार्यक्रम के सकुशल संचालन तथा आंगतुक को सप्रेम आभार समर्पण की श्रंखला में सर्वप्रथम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जी ने श्री मान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के आंगतुको जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर संस्थान के कार्यक्रम को सकुशल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों,कार्यक्रम में आप आंगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मा. प्रबंधक जी ने उपस्तथित जनप्रतिनिधि तथा संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय कके प्राचार्य,स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar