श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में श्री गणेश पूजन तथा विसर्जन
आज श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज जी के आशीर्वाद तथा उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी के सानिध्य में संस्थान प्रबंधक जी की उपस्थिति में आज अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्री गणेश पूजन तथा हवन आदि के पश्चात उन्नाव बालाजी पवन धाम में उनका विसर्जन किया गया सर्वप्रथम संस्थान के प्रांगण में भव्य हवन आदि का आयोजन किया गया जिसमे मंत्र आदि के उच्चारण तथा स्तुति गायन के पश्चात गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के नारी से प्रांगण भव्यता को प्राप्त हुआ साथ ही संस्थान प्रबंधक जी ने नम आंखों से गणेश विसर्जन के समय कहा पंचांग के अनुसार 19 सितंबर, रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस तिथि को हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है. इसी तिथि को गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. गणेश चतुर्थी को जिस गणेश उत्सव का आरंभ होता है, इस दिन विसर्जन के साथ गणेश जी से अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं. गणेश विसर्जन की बेला बहुत ही भावुक करने वाली होती है, हम सभी भगवान गणेश से विश्व शांति तथा विश्व की मंगल कामना की प्रार्थना करते है तथा साथ ही उनके चरण कमल में नतमस्तक होकर हम सारी गलतियों जो हमसे जाने अंजाने में होती है उनके लिए क्षमा मांगते है गौरीपुत्र भगवान गणेश जी की यात्रा गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाकर उन्नाव बालाजी मंदिर तक आयोजित हुई जहां पर फिर से पूजन करके विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान गणेश का मंत्रोचारण तथा गगनचुंबी नारों के साथ उनका विसर्जन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य फार्मेसी संकाय, प्राचार्य आईटीआई संकाय , शिक्षा संकाय के साथ साथ समस्त सांस्थानिक स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।