श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में हुआ आयुर्वेद अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

23-12-24 siteadmin 0 comment

आज श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान मुहिम एवं आयुर्वेद से जुड़े अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मुख्य प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ आर के निरंजन ( कार्यचिकित्सा आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी बोर्ड लखनऊ ), उनकी टीम महेश कुमार यादव, अनुप्रिया ,पूर्वी, निदा,वर्तिका,रितेश एवं संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय संस्थान प्रबंधक, द्वारा देवपूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के आगामी चरण में मुख्य अतिथि जी द्वारा छात्र छात्राओं को आयुर्वेद से जुड़े पहलुओं एवं प्रकृति और उससे जुड़े पहलुओं को बताया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्राचीन चिकित्सा पद्धति पहले ही वेदों और पुराणों में उल्लिखित थी। आजकल आयुर्वेद को योग सहित अन्य पारंपरिक प्रथाओं के साथ एकीकृत किया जाता है।प्रकृति के संरक्षण, प्राकृतिक परिवेश से उत्पन्न औषधियों से आयुर्वेदिक लाभ है अतः प्राकृतिक परिवेश का संरक्षण करने से हम अपने आप को रोगमुक्त कर सकते है। कार्यक्रम में समस्त को संबोधन करने की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने कहा आयुर्वेद हमें हजारों वर्षों से स्वस्थ जीवन की दिशा दिखा रहा है। प्राचीन भारत में आयुर्वेद को रोगों के उपचार और स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने का सर्वोत्तम तरीका माना जाता था। आजकल के तेज जीवनशैली में, हमें अपने शरीर और मन का ध्यान रखने के लिए आयुर्वेदिक तरीकों की आवश्यकता है। इससे हम न केवल रोगों को दूर रख सकते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और संतुलित जीवन भी जी सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि को इस कार्यक्रम एवं संस्थान के छात्र छात्राओं को संबोधित करने हेतु संस्थान आईटीआई प्राचार्य जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर संस्थान में संचालित समस्त कोर्स के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar