श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सकुशल आयोजित हुआ ध्यान शिविर
आज श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर संस्थानिक छात्र छात्राओं को ध्यान एवं उससे जुड़े पहलुओं की समझ विकसित करने के उद्देश्य से संस्थान के मुख्य प्रांगण में मुख्य अतिथि मेडिटेशन इंस्ट्रक्टर श्री धर्मेश शाह एवं श्री मति रचना जी के निर्देशन एवं संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय एवं मुख्य अतिथि महोदया व संस्थान प्रबंधक,आईटीआई प्राचार्य द्वारा देवपूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन एवं छात्र छात्राओं, स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस की शुभकामनाओं के साथ किया गया । कार्यक्रम के आगामी चरण में ध्यान प्रशिक्षक जी द्वारा छात्र छात्राओं को ध्यान लाभ एवं उसके सकारात्मक प्रभावों के साथ स्वयं को एकाग्रचित करने के गुर देने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के विकारों से मुक्ति हेतु ध्यान करवाकर एवं उससे होने वाले लाभ बताए गए। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को संबोधन के क्रम में श्री धर्मेश जी ने कहा कि महाराज श्री के आशीर्वाद से संचालित श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी को मैं विशिष्ट रूप से धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने इस प्रकार के भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके शिक्षण के साथ साथ छात्र छात्राओं एवं समस्त के स्वास्थ्य, मानसिक तनाव से मुक्ति हेतु विश्व ध्यान दिवस 2024 का भव्य रूप से आयोजन किया गया, कार्यक्रम में समस्त को संबोधन करने की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने कहा ध्यान एक ऐसी प्रथा है, जिसकी उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले भारत में हुई थी, मैं आप समस्त से ध्यान को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु निवेदन करता हूं जिससे एक आदर्श राष्ट्र के निर्माण में आप अपनी सहभागिता निभाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथि को इस कार्यक्रम एवं संस्थान के छात्र छात्राओं को संबोधित करने हेतु संस्थान फार्मेसी संकाय ऐसो प्रो. विनोद जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर संस्थान में संचालित समस्त कोर्स के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।