श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी में संपन्न हुआ पहल प्रतियोगिता का आयोजन

18-12-24 siteadmin 0 comment

आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट आरी झाँसी में संस्थान प्रबंधक जी की अध्यक्षता एवं उपस्थिति मे एक नई “पहल “साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के नवोत्कर्ष के संज्ञानात्मक एवं सामाजिक कौशल एवं छात्रों के मानसिक विकास की भावना का समावेश करने के उद्देश्य को शिरोधार्य रखकर उनमें आदर्श भावनाओं का समावेश करने के उद्देश्य की पूर्ति करना एवं छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास पर जोर देना हैं ।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के मुख्य प्रांगण में समस्त छात्र छात्राओं एवं स्टाफ की उपस्थिति के पश्चात किया गया। पहल खेल प्रतियोगिता झांसी कैंपस की एक पहल ही जिसमें आकस्मिक रूप से अलग अलग 4 टोलियों का चयन छात्र छात्राओं से किया जाता है जिसमें छात्र छात्राओं को उनके स्टाफ द्वारा 10 प्रश्न पूछे जाते हुआ, उक्त कार्यक्रम में होस्ट, निर्णायक की सभी भूमिका शैक्षिक स्टाफ द्वारा निभाई जाती है , और इसी प्रकार सभी राउंड होने के पश्चात विजई टोली को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया जाता है। आज की खेल प्रतियोगिता में टोली डी ( प्रियांशु, सोनालिका, सचिन सिंह, शोभित, दीपेंद्र पलक ) विजयी रही ।संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा सभी जीते छात्र छात्राओ को बंधाई एवं समस्त छात्र छात्राओ से आगामी समय में आयोजित होने वाली पहल साप्ताहिक प्रतियोगिता में शामिल होने एवं इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के महत्व को बताया गया साथ ही उन्होंने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता हमारे मानस पटल पर भी सकारात्मकता का भाव जाग्रत करते हैं जो हमें उच्च आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित करते हैं।

आज आयोजित कार्यक्रम का आभार आई टी आई प्राचार्य श्री अलंकार शुक्ला जी द्वारा किया गया जिसमे उन्होने जीते हुये प्रतिभागियों, अन्य उपस्थित समस्त प्रतिभागी एवं समस्त छात्र छात्राओ से आगामी समय में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गयी



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar