श्री रावतपुरा सरकार संस्थान में आयोजित हुआ पाक कला कौशल प्रतियोगिता का आयोजन
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में शिक्षा संकाय अंतर्गत संचालित कोर्स बी. ए. में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा पाक कला पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार कर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न व्यंजनों के मूल्यांकन हेतु संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा गठित टीम के माध्यम से उनका मूल्यांकन कर उन्हें ग्रेडिंग प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान प्रबंधक जी ने समस्त छात्र छात्राओं को पाक कला कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने एवं एक से बढ़कर एक व्यंजन तैयार करने हेतु सराहा गया।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय का समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार विभिन्न पकवान का मूल्यांकन करने हेतु स्टॉफ उपस्थित रहा।