श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी में स्टूडेंट्स के सक्रिय मानसिक विकास , एवम मस्तिस्क विकास पर एक्सपर्ट उपस्थिति में आयोजित हुई कार्यशाला

29-02-24 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी में स्टूडेंट्स के ज्ञान वर्धन कर उनके उन्नयन हेतु अध्ययन काल में बेहतर लर्निग , मानसिक सक्रियता हेतु देश के जाने माने एक्सपर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय पर वर्कशॉप के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने हेतु तरीके बताते हुए प्रेरित किया , सांस्थानिक गरिमा अनुरूप आगंतुक एक्सपर्ट के साथ संस्था प्रबंधक, प्राचार्य फार्मेसी, प्राचार्य आईटीआई द्वारा विधि विधान से सरस्वती पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों का तिलक चंदन करते हुए सम्मान पट्टिका पहनते हुए स्वागत ,अभिवादन किया गया , इसी क्रम में एस आर आई-टॉक के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे श्री कपिल शर्मा (ब्रेन NLP एक्सपर्ट ,फाउंडर तेज़दिमाग इंडिया व भारत के प्रथम हैप्पीनेस कोच ) व श्री रजनीश शर्मा (NLP ट्रेनर व स्प्रिचुअल कोच ) जी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। सेमीनार का आकर्षण वक्ताओं द्वारा विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से अपनी पीनियल ग्लैंड को अनब्लॉक करते हुए मस्तिष्क के अधिकतम प्रयोग व तनाव प्रबंधन के तरीके को बखूबी समझाया गया। एक्सपर्ट्स ने राइट ब्रेन एजुकेशन ,पावर ऑफ़ सब कॉन्सियस माइंड ,फोकस बिल्डिंग आदि तकनीकों का उपयोग करते हुए कार्य क्षमता व कार्य गुणवत्ता को बढाने के क्रियात्मक प्रयोगों से छात्रों व उपस्थित स्टाफ को मनोरंजित भी किया। राइट माइंड व लेफ्ट माइंड का सही उपयोग कैसे किया जाये इससे सम्बंधित वैज्ञानिक दृष्टिकोण आधारित एक्टिविटीज को सभी ने खूब सराहा। अंत में प्राचार्य आईटीआई द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम में संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टीआई. संकाय के समस्त छात्र छात्रायें एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar