श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के बी फार्मा फाइनल इयर के छात्रों ने नाइपर ( राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट परीक्षा ) एवं जीपैट में प्राप्त की उच्च रैंक

09-07-25 siteadmin 0 comment

श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के बी फार्म स्टूडेंट सोमदत्त एवं पवन कुमार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक में क्रमशः 956 एवं 2200 वां स्थान प्राप्त किया है ।साथ ही राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में सोमदत्त, पवन कुमार, हृदेश कुमार एवं वर्षा दिवाकर ने क्रमशः 1433, 3712, 7445 एवं 9251 वा स्थान प्राप्त किया है। इन छात्र छात्राओं के अतिरिक्त संस्थान से पूर्व में उत्तीर्ण छात्र योगेंद्र का चयन आल इंडिया रैंक 3 से आईआईटी ( बी एच यू) में हुआ है। समस्त विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने संपूर्ण लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ इंस्टीट्यूट के अनुभवी शिक्षको से निर्देशन एवं उनके सानिध्य में शिक्षा प्राप्त कर यह सफलता प्राप्त की है।

समस्त छात्र छात्राओं की लगन, अपने शिक्षको से समय समय पर प्राप्त किए गए सुझाव, सलाह अनुसार समस्त शिक्षको को यह पूर्वानुमान भी था कि ये छात्र सही समय प्रबंधन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करेंगे ,और जब रिजल्ट घोषित हुआ तो आशा अनुरूप बेहतर रैंक छात्र छात्राओं द्वारा प्राप्त की गई। समस्त छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा को क्वालीफाई करने पर सभी सांस्थानिक स्टाफ, प्राचार्य फार्मेसी डा. सीमांत शर्मा के साथ साथ संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट परीक्षा में उच्च स्थान के साथ उत्तीर्ण होना संस्थान के लिए गर्व की बात है साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थानिक समस्त छात्र छात्रा अपने कर्तव्य के प्रति सजग है साथ ही उसमे नवोत्थान के लिए रुचि है मैं आशा करता हूं कि आप सभी आगे भी होने वाली अन्य परीक्षाओं को उच्च आयाम स्थापित कर संस्थान के साथ साथ अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar