
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में आज बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर हुआ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती का पूजन
बसंत पंचमी के अवसर पर आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में ज्ञानदायिनी मां सरस्वती जी का भव्य पूजन समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा विधिविधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शास्त्रोक्त विधि से मां सरस्वती जी के चित्र पर तिलक चंदन, पूजन एवं उनकी आरती गायन कर किया गया। पूजन की श्रृंखला में सांस्थानिक छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं भेंट करने में संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन का प्रारंभ सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु में सदा। मंत्र से करते हुए ज्ञान दायिनी माता सरस्वती जी की महिमा बखान कर कहा जिनकी कृपा दृष्टि मात्र से कालीदास सम मूर्ख महाज्ञानी एवं महाकवि हो जाता है उनसे करबद्ध प्रार्थना की एवं कहा विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी, माता सरस्वती की कृपा से आप सभी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, अक्षय यश और वैभव प्राप्त करें और ज्ञानदात्री आप सभी को अपने सकारात्मक मनोरथ सिद्ध करने में सहायता दे।
इस अवसर पर संस्थान में संचालित समस्त कोर्सेज का शैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।