
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के छात्र छात्राओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के छात्र छात्राओं की पढ़ाई के साथ साथ उन्हें मोटिवेट करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यक्रम संस्थान के शिक्षा संकाय प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा कैंपस टू कार्पोरेट के माध्यम से आज द्वितीय दिवस के अवसर पर संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में श्री विश्वजीत काशिद जी एवं डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी जी को सम्मानित कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
मोटिवेशनल कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर श्री विश्वजीत जी एवं डॉ श्री ओमप्रकाश जी को सम्मान प्रदर्शन की श्रृंखला में संस्थानिक छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं रखी, छात्र छात्राओं की प्रतिक्रिया स्वरूप दोनों मुख्य अतिथि महोदय द्वारा आगामी समय में भी संस्थान में आने एवं ऐसी ही कार्यशाला को आयोजन करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय एवं आईटीआई संकाय के छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टॉफ एवं सभी संकाय के प्राचार्य उपस्थित रहें।