श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस झांसी के फार्मेसी संकाय के छात्र छात्राओ का हुआ शैक्षिक भ्रमण

06-02-25 siteadmin 0 comment

आज दिनांक 06.02.2025 को झांसी स्थित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशंस झांसी में संचालित कोर्स फार्मेसी संकाय के छात्र छात्राओ का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आपको अवगत कराते चले कि विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेंटर में आयोजित हुए आज के भ्रमण का मुख्य ध्येय नवीन तकनीकी का समावेश कर नवाचार स्थापित करना हैं, उक्त ध्येय को अपने छात्र छात्राओं में आत्मसात करने के उद्देश्य से संस्थान प्रबन्धक डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं प्राचार्य डा.सीमान्त शर्मा जी के निर्देशन में संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शैक्षिक भ्रमण के मध्य छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेंटर डायरेक्टर ने कहा कि श्री रावतपुरा सरकार संस्थान के छात्र छात्राओ का मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने नवीन ज्ञान को आत्मसात करने के उद्देश्य से आज के भ्रमण के प्रति रुचि दिखाई साथ ही आपके संस्थान प्रबंधक एवं प्राचार्य जी का भी धन्यवाद अदा करता हूँ कि आपने विश्वविद्यालय छात्र के साथ अपने संस्थान के फार्मेसी संकाय के छात्र छात्राओं के ज्ञान को साझा करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे छात्र छात्राओ को नवीन ज्ञानार्जन करने के नवीन मार्ग प्रशस्त हुए, इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की मशीनों जैसे एक्स-रे डिफ्रेक्शनरी, एच. पी. एल. सी, गैस क्रोमेटोग्राफी, एफ.टी.आई आर, एटॉमिक अब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोस्कॉपी, इलेक्ट्रोफॉरेसिस, यूवी स्पेक्ट्रोस्कॉपी, फ्रीज ड्रायर, लायोपलाइजर का ज्ञान प्राप्त किया साथ ही फार्मेसी कोर्स में प्रयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करी l उक्त कार्यक्रम में में डॉक्टर लव कुश, डॉक्टर शिव शंकर एवं पंकज कुशवाहा जी का भरपूर सहयोग़ संस्थानिक छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा बुंदेलखंड विरासत ऐतिहासिक स्थल ओरछा महल का भ्रमण किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने पूर्व में बने महल का अवलोकन कर उस समय की टेक्नोलॉजी, सांस्कृतिक धरोहर की महत्ता को समझा एवं ऐतिहासिक ज्ञान अर्जित किया।
इस अवसर पर फार्मेसी संकाय प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा एवं शैक्षिक सहायक स्टॉफ मि वरुण चड्ढा, मि सुशील यादव, मिस मोनिका चौहान इत्यादि उपस्थित रहे ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar