श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा किया गया यातायात जनजागरूकता रैली का आयोजन

04-06-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय  अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा से   तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी तथा उप्र,मप्र प्रभारी श्री मुकेश श्रीवास्तव जी जिनके मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है  उनके सानिध्य में संस्थान प्रबंधक जो संस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं की अध्यक्षता में संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा पैरामेडिकल हाईवे रोड पर लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया रैली के साथ ही छात्र छात्राओ ने सड़क में बाइक चला रहे लोगो के हेलमेट की महत्ता के बारे में बताया गया । इसी के साथ रास्ते मे चल रहे दोपहिया वाहन चालको के संबोधित करते हुये प्रबंधक जी ने उन्हे स्वयं की सुरक्षा तथा सामने वाले व्यक्ति की सुरक्षा के नियमों का वर्णन किया । रैली में छात्र छात्राओ द्वारा नारे लगाकर के एकदूसरे का उत्साहबर्द्धन किया गया । रैली मे संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय के प्राचार्य स्टाफ शिक्षा संकाय के प्राचार्य, स्टाफ तथा आईटीआई संकाय के प्राचार्य तथा स्टाफ सहित सैकड़ो छात्र छात्राये उपस्थित रहें।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar