श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस झांसी में गांधी जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

02-10-24 siteadmin 0 comment

आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या के सुअवसर पर श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झॉसी में अत्यंत हर्ष के साथ गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्रबंधक एवं समस्त संकायों के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलन करके तथा देव पूजन कर किया गया जिसके उपरांत संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा स्तुति एवं आतिथ्य सत्कार गीत गायन किया गया कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी जी महान राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक रहे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर कई-कई बार ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर किया। सत्य और अहिंसा के सिद्धांत उनकी ताकत थे।बापू के जीवन की छाप आज हमारे खान-पान, रहन-सहन, भाव विचार, भाषा शैली में साफ देखी जा सकती है। हमें गांधी जी के जीवन तथा उनके संघर्षो को सदा ही शिरोधार्य रखना होगा तथा उनके विचार जो कि अहिंसा के पक्षधर हैं उनके द्वारा स्वयं को समावेशित करना होगा । तत्पश्चात आज के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक भाषण एवं कविता का पाठन किया गया, उत्क्रमणीय पाठन करने वाले छात्र छात्राओं को फार्मेसी प्राचार्य डा. सीमान्त शर्मा द्वारा सराहना की गयी एवं उन्होने कहा कि गांधी जी चाहते थे समाज में किसी के साथ धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव न हो। सबके साथ समान व्यवहार हो,सबको न्याय मिले। गांधीजी ने भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराइयों के प्रति लगातार आवाज उठाई। गांधी जी के लिए परोपकार से बढ़कर कोई सेवा नहीं थी और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं था। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन की श्रंखला में आई.टी.आई.प्राचार्य श्री अलंकार शुक्ल जी ने कहा मैं संस्थान की ओर से इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले छात्र छात्रा, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ का धन्यवाद अदा करता हूँ कि आप सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य कार्यक्रम की संज्ञा प्रदान की । इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar