श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस में दीक्षारंभ समारोह 2024 का हुआ आयोजन
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में संचालित फार्मेसी संकाय में नवप्रवेशित छात्रो का दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती जी के पूजन तथा देव वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम में संस्थानिक स्टॉफ के द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को तिलक चंदन आदि लगाकर, सांस्कृतिक गायन तथा नृत्य के साथ कार्यक्रम गतिविधियों का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक डा.सत्येंद्र प्रताप सिहं ने सर्वप्रथम नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के द्वारा ग्रामीण अंचल के सकारात्मक उत्थान हेतु किये जा रहे अथक प्रयासो को और उनकी सफलताओ के साथ संस्थान के भविष्य के विजन को स्पष्ट किया । संस्थान प्रबंधक जी ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान हर प्रकार से आपके साथ हैं लेकिन आपको भी नवीन आयाम स्थापित करने तथा अपने घर,गांव का नाम रोशन करने के लिये मेहनत तथा आत्मीयता से पढाई करनी होगी जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित कर सकें। इसी के साथ फार्मेसी प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा जी के द्वारा नवप्रवेशित छात्रो को भविष्य हेतु विशिष्ट शुभकामनायें देने के साथ उन्होने कहा आगामी समय में पढाई के साथ साथ सर्वागीण विकास, ज्ञान प्राप्ति हेतु संघर्षशील एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करना ही जीवन की सफलता को तय करता हैं । फार्मेसी संकाय वरिष्ठ असि.प्रो.श्री विनोद साहू जी द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का संस्थानिक स्टॉफ से एवं संस्थानिक स्टॉफ का परिचय कराया एवं संक्षिप्त में पीपीटी के माध्यम से संस्थान परिचय दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्टाफ एवं समस्त नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का परिचय मंच के माध्यम से किया गया । फार्मेसी संकाय के समस्त छात्रो का आभार आई.टी.आई. प्राचार्य श्री अलंकार शुक्ला जी द्वारा भेंट किया गया।