श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में आज फलदार वृक्षों को रोपित कर धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परमपूज्य संत शिरोमणि गुरूदेव श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” का प्राकट्य उत्सव ।

05-07-24 siteadmin 0 comment

आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परमपूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के प्राकट्योत्सव के साथ संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान में समस्त स्टॉफ एवं संस्थानिक छात्र छात्राओं कीउपस्थिति में मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा देव पूजन कर परमपूज्य महाराज श्री के चित्र पर तिलक चंदन, पुष्प आदि अर्पित कर स्तुति एवं भजन गायन कर किया गया , जिसके उपरांत संस्थान प्रबंधक जी द्वारा परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परमपूज्य महाराज श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाये उपस्थित समस्त को प्रेषित की गयी, शुभकामनाओं के संचार में उन्होंने कहा परमपूज्य गुरूदेव का इस धरा में आगमन जनकल्याण एवं समाजसेवा के लिये हुआ हैं जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम आरी एवं उनके द्वारा ग्राम के उत्थान हेतु नित्य नवीन प्रयास हैं। कार्यक्रम में द्वितीय चरण अर्थात वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान प्रागंण में 51 फलदार वृक्षो को रोपित करके धरा को अंलकृत करने का अनूठा कार्य करके गुरूदेव के प्राकट्य दिवस एवं स्थापना दिवस पर धरा को यह उपहार दिया गया। ज्ञातव्य हो कि परमपूज्य गुरूदेव जी को प्राकट्योत्सव के सुअवसर पर संस्थान के मुख्य सांस्कृतिक कला मंच पर 29 जून से 05 जुलाई तक वृदावंन से आये हुये उत्कृष्ट एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों के माध्यम से श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जा रहा हैं।कार्यक्रम का समापन प्रसादर वितरण कर किया गया ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar