श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ फेयरवेल समारोह का भव्य आयोजन

06-06-24 siteadmin 0 comment

आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में हुआ फेयरवैल समारोह 2024 का सफल एवं भव्य आयोजन, आपको बताते चले कि झांसी क्षेत्र मे नित्य नए आयाम एवं ऊंचाइयों को स्पर्श करने के साथ शैक्षिक जगत में उत्क्रमणीय क्रांति के सूत्रपात श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में संस्थान प्रबंधक की अध्यक्षता में बी.फार्मा बैच 2020 के फेयरवैल कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थानिक स्टॉफ एवं छात्र छात्राओ द्वारा देवपूजन व दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया, साथ ही संस्थान की परंपरा अनुसार प्रागंण में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ का तिलक चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम की श्रृंखला का शुभारंभ छात्र छात्राओ के द्वारा आतिथ्य सत्कार कर ग्रुप डांस एवं गीत गायन कर किया गया जिसमें स्पष्टतया उनके चार वर्षो के अनुभव एवं संस्थान से हुये लगाव को देखा गया । कार्यक्रम की आगामी श्रंखला में संस्थान प्रबंधक डा सत्येंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य फार्मेसी, आईटीआई, शिक्षा संकाय एवं शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें आगामी समय में सफल होने हेतु प्रेरणादायी उद्बोदन दिया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक जी ने परम् पूज्य गुरूदेव श्री के चरणों में नमन करते हुए उन्होने कहा कि संस्थान में अपने शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा अर्जित ज्ञान के माध्यम से छात्र छात्राओ को एक निश्चित ध्येय को आत्मसात करते हुए उत्तम जीवन जीना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि आज से आप लोगो के द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान के सदुपयोग करने का समय आ गया है आप लोग अपने ज्ञान से जो आपके संस्थान द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा आपको दिया गया है उसके माध्यम से अपने स्वयं के उत्थान के साथ साथ क्षेत्र एवं हमारे देश के उत्थान में भी सहायक हो। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु समस्त छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, उक्त खेलों ने समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ का मन मोह लिया। जिसके उपरांत बी .फार्मा. जूनियर बैच के छात्र छात्राओं द्वारा उपस्थित समस्त छात्र छात्राओ एवं स्टॉफ का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar