
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा संस्थानिक सदस्यों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव पर्व
झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट, नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” के आशीष , परम सानिध्य तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में संस्थान प्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति में संस्थानिक सदस्यों के साथ रंगो का पावन त्यौहार रंगोत्सव का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के चरण कमल में पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस पावन अवसर पर संस्थानिक सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रबंधक जी ने होली पर्व की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की तत्पश्चात उन्होंने एक कविता के माध्यम से होली पर्व के महत्व का वर्णन किया तथा उन्होंने कहा होली बसत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण भारतीय रंगीन त्यौहार है | राग रंग का यह यह लोकप्रिय पर्व बसंत का सन्देश वाहक भी है | चूंकि यह पर्व बसंत ऋतु में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसलिए इसे ‘बसंतोत्सव’ और ‘काममहोत्सव’ भी कहा गया है | राग(संगीत) और रंग तो इसके मुख्य अंग तो हैं ही पर इनको अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचाने वाली प्रकृति भी इस समय रंग-बिरंगे यौवन के साथ अपनी चरम अवस्था पर होती है | सर्वत्र वातावरण बड़ा ही मनमोहक होता है | यह त्यौहार फाल्गुन मास में मनाये जाने के कारण ‘फाल्गुनी’ के नाम से भी जाना जाता है और इस मास में चलने वाली बयारों का तो कहना ही क्या ? हर प्राणी जीव इन बयारों का आनंद लेने के लिए मदमस्त हो जाता है कोई तो अपने घरों में बंद होकर गवाक्षों से झाँक कर इस रंगीन छटा का आनंद लेता है और कोई खुले आम सर्वसम्मुख मदमस्त होकर लेता है, यहाँ उम्र का कोई तकाज़ा नहीं बालक ,बच्चे बूढ़े वृद्ध हर कोई रंगीनी मस्तियों में छा जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आप लोग संस्थानिक स्तंभ की भांति संस्थान को उच्च आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते आए है और भविष्य में आशा तथा पूर्ण विश्वास है कि एक परिवार की भांति हमारे संस्थान को एक आदर्श संस्थान बनाने में सफल होंगे।कार्यक्रम के और अधिक रोचक बनाने के लिए बुन्देली कविता, संगीत का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी संस्थानिक सदस्यों द्वारा सभी को एक ही रंग में रंगने तथा पर्व में पूर्णतया सरावोर होने के लिए गुलाल तथा पुष्प की होली खेली गई जिसमे समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा रंगोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम के कुशल संचालन तथा समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त फार्मेसी प्राचार्य की द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने कहा कि आप लोगो के एक दूसरे के प्रति अगाध प्रेम तथा संस्था के प्रति निष्ठा भावना निश्चित ही एक दिन हमारे संस्थान को भव्यता तथा आदर्शता प्रदान करता है ऐसी आशा है कि आप लोग आगे भी संस्थान को उच्च आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे, इसी के साथ प्राचार्य की द्वारा होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय, फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के शैक्षणिक स्टाफ तथा अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।