श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस आरी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

12-01-24 siteadmin 0 comment

दिनांक 12.01.2024 , आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में संस्थान प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थानिक गरिमानुसार दीप प्रज्जवलन करके तथा देव पूजन और संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा देवस्तुति गायन करके किया गया। कार्यक्रम में संबोधन के क्रम में संस्थान प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा आज 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए’। जोश से भर देनेवाली ये पंक्ति स्वामी विवेकानंद जी की ही हैं। स्वामी जी वो शख्सियत हैं जिससे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों युवा जीवन जीने की सीख लेते हैं । उनके प्रेरणादायी व जोशीले विचार युवाओं में जोश फूंकने का काम करते हैं और आगे भी शताब्दियों तक करते रहेंगे। यह दिन युवाओं को देश के प्रति उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के लिए कर्तव्यपूर्ण बनाता है, देश के युवा जो देश की भावी आशाएं हैं वे इस दिन देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने का प्रण लेते हैं। इन युवाओं के हाथ में ही देश की बागडोर आने वाली है। इन युवाओं को ही स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करना है और भारत को वापस एक विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना है। तो मैं आप सभी साथियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि आप सभी आज प्रतिज्ञा लें कि आप देश के विकास में अधिक से अधिक योगदान देंगे और स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत तैयार करेंगे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो भाषण की क्लिप वीडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओ को दिखाई गयी जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के ओजस्वी शब्दों को सुन समस्त छात्र छात्राओ ने प्रफुल्लित हो स्वामी विवेकानंद जी को स्मरित कर राष्ट्र निर्माण एवं विश्व बंधुत्व की भावना का स्वयं में समावेश किया।
कार्यक्रम में आभार भेंट करने की श्रंखला में फार्मेसी संकाय प्राचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar