श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस आरी में आज हुआ फार्मेसी दिवस का आयोजन
दिनांक 25/09/2022 , आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस झांसी में विश्व फार्मेसी दिवस 2023 के सुअवसर पर संस्थान प्रबंधक की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि सीनियर कंलस्टेंट जिला चिकित्सालय झांसी एवं पूर्व सी.एम.ओ. जिला ललितपुर डा. प्रताप सिंह ( एमबीबीएस,एमडी ) की गरिमामई उपस्थिति में अत्यंत हर्ष के साथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा संस्थान प्रबंधक डा सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं फार्मेसी संकाय प्राचार्य जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके तथा देव पूजन और संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा स्तुति गायन करके किया गया तत्पश्चात संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा आतिथ्य सत्कार तथा उनके स्वागत के लिये स्वागत गीत तथा अन्य सास्कृतिक गतिविधियों तथा फार्मेसी दिवस का वर्णन करते हुये भाषण का आयोजन किया जिसमें संस्थान के छात्र छात्राओ ने नाटक के माध्यम से सभी का मन मोह लिया,कार्यक्रम में समस्त को संबोधित करते हुये प्रबंधक जी ने कहा विश्व फार्मासिस्ट दिवस दुनिया के सभी फार्मासिस्ट के सम्मान में मनाया जाता है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 की थीम “फार्मेसी इज स्ट्रेंथनिंग हेल्थ सिस्टम” रखी गई है। उन्होंनें छात्रों को आज के समय के अनुसार स्वयं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डा. प्रताप सिंह ने आज के समय में फार्मेसी की महत्ता का वर्णन करते हुये कहा फार्मेसी एवं चिकित्सा क्षेत्र में इसके अतुलनीय योगदान एवं भूमिका का महत्व समझाया , साथ ही उन्होने कहा कि वर्ष 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फार्मेसी एंड फार्मास्युटिकल साइंस की बैठक में 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया, और उसके बाद से यह दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा । तत्पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये फार्मेसी संकाय प्राचार्य डा. श्री सीमांत शर्मा जी ने भी अपने विचार रखे तथा उन्होने कहा कि फार्मासिस्ट के बिना स्वास्थ्य सेवाएं पूरी नहीं हो सकती हैं, दुनिया में फार्मेसी का स्वर्णिम भविष्य है। इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को फार्मेसी की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहिए, ताकि रोजगार के साथ-साथ वह समाज सेवा भी कर सकें। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संस्थान के द्वारा मुख्य अतिथि जी एवं सहायक के माध्यम से निशुल्क हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीणजनों एवं आंगतुकों को व्यापक स्तर पर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिसमें पोस्टर प्रजेंटेशन रंगोली कंप्टीशन एवं मॉडल प्रजेंटेंशन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रजेंटेशन कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर बी जिसमें मुस्कान,आशीष, नायक, सर्वेश, आकांक्षा,मधु ने द्वितीय स्थान पर टीम ए जिसमें सचिन, ऋषभ प्रजापति, सोहनलाल, जतिन ने तथा तृतीय स्थान पर टीम जी जिसमें विनयप्रताप, हर्षित, बलराम,प्रदीप,आकाश परिहार ने साथ ही रंगोली कंप्टीशन में प्रथम स्थान पर टीम एफ जिसमें शोभित, पवन,शिवकुमार, शिवेंद्र सिहं ने द्वितीय स्थानपर टीम सी जिसमें रोजीनिशा, रूकमन, अभिलाषा, रोशनी, सचिन यादव, ऋषभ प्रजापति ने तथा तृतीय स्थान टीम जी जिसमें हिमांशु, मनोज, छाया, पलक, श्रुति साथ ही मॉडल प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशा प्रभाकर एवं सचिन रहें । कार्यक्रम में आभार भेंट करने की श्रंखला में फार्मेसी संकाय प्राचार्य जी ने कहा कि आप समस्त के अथक मेहनत की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं कि इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं साथ ही मैं मुख्य अतिथि डा. प्रताप सिंह ( एमबीबीएस,एमडी ) जी का धन्यवाद अदा करता हूं कि आपने अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर के संस्थानिक कार्यक्रम में शामिल हुये हैं तथा छात्र छात्राओ के ज्ञान में अबिस्मरणीय बृद्धि की हैं उसके लिये मैं संस्थान की ओर से अपने अंत: करण से आभार प्रकट करता हूं । इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।