श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ,झांसी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दिलाई गई पंच प्रण की शपथ।
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस , झांसी के मुख्य प्रांगण में संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह के द्वारा संस्थान में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ दिलाई गई संस्थान प्रबंधक जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करने के क्रम में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन जन को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने एवं राष्ट्रीय प्रेम की भावना को समावेशित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का निष्पादन किया जा रहा है, हमें चाहिए कि पंच प्रण की शपथ जो आपने ली है उसे स्वयं में आत्मसात करना होगा साथ ही अपने स्तर से देश की एकता के लिए संकल्पित रहना होगा। कार्यक्रम के अगले चरण में संस्थान स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के द्वारा मधुर स्वर में राष्ट्रगान गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के समस्त छात्र छात्राएं, प्राचार्य डा सीमांत शर्मा ( फार्म.) , डा सीमा गुप्ता ( एड.) , मि अलंकार शुक्ल( आईटीआई) एवं स्टाफ उपस्थित रहा।