
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में अध्ययनरत बी. एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया बृहद स्तर पर वृक्षारोपण
आज श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में संचालित पाठ्यक्रम बी.एड. के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने छात्र छात्राओं को ग्राम आरी में वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण के लाभ का वर्णन करने हेतु हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आप समस्त छात्र छात्राओं को संकल्प लेना चाहिए कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं मनमोहक बनाने हेतु अग्रणी रहना चाहिए, प्रबंधक जी ने कहा कि श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव जी बहुतायत में वृक्षारोपण हेतु सभी को प्रेरित करते है, जिसके परिणामस्वरूप समस्त संस्थान एक हरे भरे वातावरण को संजोए हुए है। जिसके पश्चात छात्र छात्राओं ने संस्थान प्रबंधक एवं सहायक स्टाफ के निर्देशन में ग्राम आरी के प्रत्येक घर घर जाकर के लोगो को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने के साथ ग्रामीणों को वृक्ष वितरित किए। कार्यक्रम में ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लाभ बताते हुए कहा कि आपका गांव वृक्ष रूपी आभूषण से सुसज्जित हो जिस हेतु आप लोगो को संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति दो वृक्ष को रोपित करें।
उक्त अभियान में बी. एड. स्टाफ के साथ साथ एडमिन सहियोगी स्टाफ व समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।