
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा मिला प्रशस्ति पत्र
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राज्य रक्त संचरण परिषद के सहयोग से पूर्व में आयोजित कैंप जिसका उद्देश्य रक्तदान था,उक्त के फलस्वरूप आज जिला चिकित्सालय झांसी में संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि शिवम् तिवारी के द्वारा उपस्थित होकर श्री मान राजेश एस ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक), मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डॉ प्रताप सिंह ( पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी) श्री एस.के.गुप्ता (प्रभारी रक्तकोष जिला चिकित्सालय झांसी), श्री अवधेश (वरिष्ठ समाजसेवी मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया साथ ही उनके द्वारा सांस्थानिक स्टाफ एवं छात्र छत्राओ द्वारा किए गए रक्तदान की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं उनके द्वारा उक्त मानवता की सेवा जैसे उत्कृष्ट कार्य हेतु आगामी भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की संस्थान से आशा की गई ।