
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में मनाया गया श्री गणेश प्राकट्योत्सव
आज श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झांसी के शिक्षा संकाय के मुख्य प्रांगण में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी प्रतिमा की स्थापना वैदिक पूजन, अनुष्ठान आदि से बड़ी धूमधाम से संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के स्टाफ तथा छात्र छात्राओं के द्वारा आरती गायन करके की गईं,कार्यक्रम का प्रारंभ मंत्र “यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः। यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।” का वाचन करते हुए प्रबंधक जी द्वारा सभी को श्री रावतपुरा सरकार परिवार की ओर से श्री गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पुनीत अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए शुभ कामनाएं प्रदान की गई।इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ तथा छात्र छात्राओं के द्वारा बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश की आरती तथा वंदना की गई। जिसके पश्चात समस्त उपस्थित स्टाफ तथा छात्र छात्राओं ने भगवान श्री गणेश के श्री चरणों में वंदन कर विश्व कल्याण की कामना की तथा प्रसाद ग्रहण किया।