श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन दिनांक 29/08/2022

29-08-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज श्री रावतपुरा सरकार की आध्यात्मिक प्रेरणा के सानिध्य तथा संस्थान प्रबंधक डा. सत्येद्रं प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज संस्थान के मुख्य प्रागंण में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम देव पूजन तथा राष्ट्रगान करके किया गया जिसके उपरांत संस्थान प्रबंधक जी ने छात्रो को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की तथा उन्होने कहा कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता हैं लगातार 3 स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी के महान जादूगर पद्मभूषण मेजर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है, हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनका स्मरण कर नमन साथ ही खेल को समर्पित ध्यानचंद जी का जीवन हमें बताता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी अपने परिश्रम व समर्पण से विश्व पटल पर माँ भारती का गौरव कैसे बढ़ाया जा सकता है हमें उनके जीवन तथा संघर्ष को शिरोधार्य रखकर उनसे प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिये। जिसके पश्चात संस्थान प्रबंधक, शिक्षा संकाय प्राचार्य, फार्मेसी प्राचार्य, तथा आईटीआई प्राचार्य जी ने संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के मनोरंजन तथा आज के दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिये खेल के आयोजन की घोषणा जिसके उपरांत मुख्य प्रांगण में संपूर्ण नियमों का पालन करते हुये खेलो के आयोजन किये गये में टीम प्रभारी मि.विनोद, मिस अवनिका, मि. पिंकेश तथा मिस निकिता खरे की देखरेख में 100 मीटर रेस छात्र वर्ग में क्रमश: प्रथम, दवितीय, तथा तृतीय स्थान क्रमश: ओमकांत, प्रभात अहिरवार, आफ्रीदी तथा छात्रा वर्ग में क्रमश: अनुष्का, साक्षी, खुशी ने प्राप्त किया, लेमन रेस छात्र वर्ग में क्रमश: प्रथम, दवितीय, तथा तृतीय स्थान क्रमश: अजय कुमार, शिवम्, हर्षित श्रीवास्तव तथा छात्रा वर्ग में क्रमश: आलिमा नाज, अनुष्का यादव, खुशी ने प्राप्त किया । टीम प्रभारी मिस कल्पनी तथा मि. प्रेम की देखरेख में खो-खो का आयोजन किया गया जिसमें टीम बी सुनील सिंह, आफ्रीदी, अजय, सतीश पाल, सचिन सिंह, पवन कुमार, रिषभ, सूर्य प्रताप, संजय विजयी रहे । टीम प्रभारी मिस संगीता,मिस शिप्रा, मिस सोनम, मि. राघवेंद्र तथा मि. जयदीप की देखरेख में म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें क्रमश: प्रथम, दवितीय, तथा तृतीय स्थान क्रमश: हर्षिता, अमित, साक्षी यादव ने प्राप्त किया जिसके उपरांत टीम प्रभारी मि. शिवम, मि. सत्यप्रकाश की देखरेख में बैडमिंटन का आयोजन किया गया जिसमें क्रमश: प्रथम तथा दवितीय, स्थान क्रमश: आदित्य एवं अफ्रीदी, योगेंद्र एवं सैफ आलम ने प्राप्त किया । खेलो के सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत संस्थान प्रबंधक जी ने उक्त विजयी छात्रो को मैडल से अलंकृत कर जीत की शुभकामनायें प्रेषित की तथा आगामी गणतंत्र दिवस पर प्रमाणपत्र से अंलकृत करने की घोषणा की ।कार्यक्रम के कुशल आयोजन हेतु फार्मेसी प्राचार्य जी ने आभार व्यक्त करते हुये सभी को खेलो के माध्यम से स्फूर्तिवान तथा ऊर्जावान बनने हेतु प्रेरित किया तथा उपस्थित समस्त स्टाफ के सहयोग तथा समस्त छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar