श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी झांसी में हुआ वेबिनार का आयोजन

12-02-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा से तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे के उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सत्येन्द्र सिंह जी के निर्देशन में क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है,इसी क्रम में फार्मेसी संकाय के द्वारा छात्रों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया, वेबिनार का मुख्य विषय “इंट्रोडक्शन एंड इनोवेशंस इन रेडिओफार्माक्युटिकल्स : इंडियन सिनारियो ” रहा। वेबिनार का शुभारम्भ डॉ. विकाश पांडेय प्राचार्य फार्मेसी ने डॉ. अशोक आर. चांडक (वैज्ञानिक अधिकारी, विकिरण चिकित्सा केंद्र, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी), टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई) के स्वागत एवं परिचय से किया , और संस्थान के उद्देश्य “मानवता ही सेवा” के बारे में बताया , इसी क्रम में डॉ. अशोक आर. चांडक जी ने छात्रों को रेडिओफार्माक्युटिकल्स की नयी खोजो के बारे में बताया साथ ही समझाया कि परमाणु चिकित्सा परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक है। फार्मा मार्केट की जगह न्यूक्लियर मेडिसिन का बाजार बहुत कम है, लेकिन यह अहम भूमिका निभा रहा है। विभिन्न रेडियोट्रैसर के माध्यम से विभिन्न फिजियोपैथोलॉजिक प्रक्रियाओं की खोज की संभावना है। इसलिए यह स्पष्ट है कि रेडियोफार्मास्युटिकल्स से परमाणु चिकित्सा के अभ्यास को बहुत लाभ होगा, जो बदले में सफल स्वास्थ्य, देखभाल और रोगी प्रबंधन की गुणवत्ता को बढ़ाएगा। अपने व्याख्यान में उन्होंने ने बताया कि विभिन्न अंगों जैसे मस्तिष्क, फेफड़े, गुर्दे, यकृत, आदि के विभिन्न रोगों में विभिन्न रेडियोफार्माक्यूटिकल ट्रेसर का उपयोग कैसे किया जा सकता है। नैदानिक उपयोग में नए रेडियोफार्मास्युटिकल्स की शुरूआत की स्पष्ट आवश्यकता है, जो वर्तमान में स्थापित रेडियोट्रैसर की सीमाओं का फायदा उठा सकते हैं और रोगियों के लाभ के लिए चिकित्सकों के लिए उपलब्ध रेडियोफार्मास्युटिकल्स की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं। अधिक से अधिक सांस्थानिक छत्रों ने वेबिनार में जुड़कर ज्ञान अर्जित किया , साथ में फार्मेसी से जुड़े विभिन्न छात्रों ने जिज्ञासा के साथ रेडियोफार्माक्यूटिकल से जुड़े प्रश्नो के उत्तर भी प्राप्त किये। संस्थान प्रमुख श्री सत्येंद्र सिंह जी से वेबिनार के उपरान्त आभार व्यक्त कहा की डॉ. अशोक आर. चांडक जी जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर संस्थान के कार्यक्रम को सकुशल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा आप आगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो इसी के साथ मा. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जी ने अन्य संस्थान जिसमे सागर, चित्रकूट, वनारस, जबलपुर से जुड़े प्राचार्य, विभाग प्रमुख, अन्य स्टाफ एवं शोध छात्रों के साथ फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के प्राचार्य, स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों को वेबिनार के उपरांत डिजिटल माध्यम से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar