श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी कैंपस में संचालित फार्मेसी संकाय स्टूडेंट्स ने केंद्रीय आयुर्वेदिक रिसर्च संस्थान झांसी में पहुंच कर दवा निर्माण और इनोवेटिव रिसर्च तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी कैंपस अंतर्गत संचालित फार्मेसी कोर्स के स्टूडेंट्स को दवा निर्माण की नवीन तकनीक और औषधीय गुणों के साथ इनोवेटिव रिसर्च तकनीक की जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न रिसर्च में सक्रिय भूमिका निभाने वाले केंद्रीय आयुर्वेदिक रिसर्च संस्थान झांसी का भ्रमण कराया गया । स्टूडेंट्स द्वारा रिसर्च संस्थान में जाकर सभी नवीन तकनीक से सुसज्जित लैब में दवा निर्माण की नवीन तकनीक, इनोवेटिव रिसर्च तकनीक को देखा एवं समझा गया , इस कार्य में स्टूडेंट्स को औषधीय गुणों से परिपूर्ण विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से अवगत करने का कार्य एक्सपर्ट के माध्यम से किया गया । वर्तमान समय में विभिन्न रिसर्च, इनोवेटिव तकनीक के साथ इंस्ट्रूमेंट की कार्य प्रणाली को स्टूडेंट्स द्वारा बारीकी से जाना गया । उक्त कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से उपस्थित हुए स्टुडेंट्स को वर्तमान में औषधीय शोध के माध्यम से उत्तम दवा निर्माण, तकनीक की जानकारी प्रदान करने में केंद्रीय आयुर्वेदिक रिसर्च संस्थान के निदेशक श्रीमान सीएच. वी . नरसिम्हा जी ने अपने संस्थानिक स्टाफ के माध्यम से अधिकतम समय प्रदान करते हुए स्टूडेंट्स नवीन तकनीक ,रिसर्च से जुड़ने हेतु जानकारी और प्रेरणा प्रदान की । उक्त भ्रमण कार्य में प्राचार्य फार्मेसी डॉ सीमांत शर्मा , एवं अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा स्टूडेंट्स ज्ञानार्जन हेतु सतत प्रयास कर कार्य किया गया । उक्त भ्रमण को सफलता से पूर्ण करने एवं भविष्य में स्टूडेंट्स को नवीन तकनीक,रिसर्च से जोड़ने के हर उस प्रयास को अनवरत जारी रखने की बात करते हुए संस्थान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई प्रदान की गई।