
शिक्षक दिवस -श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आरी झांसी
आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर झांसी अंचल में स्थित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आरी झांसी जो कि अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज के तत्वाधान में संचालित है उनके निर्देशन में तथा संस्था उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय जी के कुशल संचालन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया सस्थान के प्रबंधक तथा फार्मेसी प्राचार्य और संस्थान के समस्त शिक्षकों ने सर्वप्रथम देवपूजन करके शिक्षकों को एक आदर्श शिक्षक हेतु शुभकामनाएं दी जिसके पश्चात संस्थान के प्रांगण में संस्थान प्रबंधक द्वारा कहा गया कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समस्त शिक्षक जो कहीं भी किसी भी संकाय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं शिक्षक व छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपना अभीष्ट योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे तथा एक ऐसे समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे जो हमारे भारत को विश्व गुरु बनाएं साथ ही प्रबंधक जी ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की ज्योति जलाता है ज्ञान के प्रकाश को फैलाकर अंधकार को मिटाता है शिक्षक समाज का निर्माता है उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हमें ऐसे ही समाज का निर्माण करना है जिसमें छात्र संस्कारी हो चरित्रवान हो इस अवसर पर संस्थान के फार्मेसी संकाय,शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय में कार्यरत समस्त शिक्षकों को शिक्षक सम्मान पत्र भेंट कर उनके स्वर्णिम जीवन की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत समस्त शिक्षक, तथा अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहें।