
वेबिनार व वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
आज दिनांक 24 अप्रैल 2021 , श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी , आरी झाँसी तत्वाधान में वेबिनार व वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे फार्मेसी विषय के विद्यार्थियों सहित कई शोध छात्रों व वरिष्ठ अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। वेबिनार का शुभारम्भ श्री रविशंकर महाराज जी को नमन व डायरेक्टर महोदया F/L(ex) अमिता सक्सेना जी निर्देशों का पालन करते हुए व श्री रावतपुरा सरकार संस्थान के सांस्थानिक परिचय , कार्यों एवं आगे की कार्य योजना का विवरण प्रेजेंटेशन के माध्यम से देते हुए किया गया। वेबिनार के टॉपिक “मेडिसिनल प्लांट्स चैलेंजेज एंड फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स इन थेराप्यूटिक एक्टिविटी ” के बारे में बोलते हुए आमंत्रित विषय विशेसज्ञ डॉ. नागेंद्र सिंह चौहान (वरिष्ठ वैज्ञानिक) , ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं अनुसन्धान केंद्र , रायपुर जी ने ज्ञानवर्धन बहुत ही सरल तरीके से अपनी प्रेसन्टेशन के माध्यम से किया और आज के समय में इसकी आवश्यकता के बारे में प्रकाश डाला। वेबिनार समापन प्राचार्य फार्मेसी डिपार्टमेंट के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।