रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस में” दीक्षारंभ समारोह 2022″का हुआ भव्य आयोजन

08-08-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा के सानिध्य में संस्थान में संचालित कोर्स बी.फार्मा. ( बैचलर इन फार्मेसी ) में नवप्रवेशित छात्रो का ,”दीक्षारंभ समारोह 2022″ का आयोजन सरस्वती पूजन तथा देव वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के पूर्व से अध्ययनरत छात्र छात्राओ तथा संस्थानिक स्टाफ के द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को तिलक लगाकर के तथा सास्कृतिक गायन, नृत्य के साथ किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये तथा छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक डा.सत्येद्र प्रताप सिहं ने सर्वप्रथम नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी के द्वारा ग्रामीँण अंचल के सकारात्मक उत्थान हेतु किये जा रहे अथक प्रयासो को और उनकी सफलताओ के साथ संस्थान के भविष्य के विजन को स्पष्ट करते हुए नवप्रवेशित छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान हर प्रकार से आपके साथ हैं लेकिन आपको भी नवीन आयाम स्थापित करने तथा अपने घर,गांव के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करने के लिये मेहनत तथा आत्मीयता से पढाई करनी होगी , जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित कर बेहतर जीवन यापन कर उत्तम समाज का निर्माण करना है । इसी के साथ संस्थान प्राचार्य डा सीमांत शर्मा जी के द्वारा नवप्रवेशित छात्रो को संस्थानिक स्टाफ से परिचय कराया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीष दिया गया । कार्यक्रम मे पीपीटी के माध्यम से नवप्रवेशित छात्रों को नवप्रवेशित पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए उपस्थित समस्त स्टाफ तथा फार्मेसी संकाय के समस्त छात्रो का आभार संस्थानिक प्रबंधक जी द्वारा भेंट किया गया ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar