
रावतपुरा सरकार ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ राष्ट्रीय झंडा रैली का आयोजन
झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा के सानिध्य में संस्थान में संचालित कोर्स बी.फार्मा., डी फार्मा, बी एड, डी एल एड तथा आईटीआई के छात्र छात्राओं द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से ओत प्रोत होकर राष्ट्रीय भावना को अंगीकार कर ” हर घर तिरंगा ” महोत्सव का आयोजन कर गगनचुंबी गुंजन के साथ भारत माता की जय और विजय विश्व तिरंगा प्यारा के उद्घोष किए, कार्यक्रम में सांस्थानिक छात्र छात्राओं ने संस्थान से रैली प्रारंभ कर ग्राम आरी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु तिरंगे वितरित किए, ग्रामीण जनों को हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया, तत्पश्चात संस्थान के मुख्य प्रांगण में आकर के छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक डा.सत्येद्र प्रताप सिहं ने भारत माता की जय बोलकर के छात्र छात्राओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्र धर्म को सर्वोच्च मानते हुए अपने जीवन में उच्च सामाजिक मूल्य स्थापित कर उत्तम समाज निर्माण हेतु संकल्प दिलाया । इस अवसर पर प्राचार्य फार्मेसी,प्राचार्य शिक्षा संकाय,प्राचार्य आईटीआई के साथ सभी सांस्थानिक स्टाफ ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की, अंत में स्टूडेंट्स स्वल्पाहार प्रदान करते हुए, प्रबंधक जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्टाफ तथा समस्त संकाय के समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया ।