दुर्गा सप्तमी के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन आरी झांसी में विराजित अष्टभुजा माँ दुर्गा को श्रद्धालुओ द्वारा अर्पित किये गये 56 भोग(दिनांक- 09.10.2024)

09-10-24 siteadmin 0 comment

संत शिरोमणि परमपूज्य महाराज श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” के सकंल्प को शिरोधार्य रखकर संपूर्ण भारतवर्ष में स्थापित समस्त संस्थानिक संस्थाओं ने अपने – अपने कैंपस पर नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया हैं एवं प्रतिदिन माता का श्रृंगार के साथ साथ एक बड़ी धूमधाम से माँ का पूजन – अर्चन किया जाता हैं । प्रतिदिन होने वाले पूजन की श्रृंखला में आज दुर्गासप्तमी की पावन बेला के सुअवसर पर संस्थानिक स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा स्थापित माँ दुर्गा की अति रमणीक झांकी बनाने उपरांत उनका भव्यरूप से पूजन कर उन्हें 56 भोग अर्पित किये गये । इस अवसर पर सभी ने श्रद्धाभाव से माँ की आरती कर गगनचुम्बी स्वर में जय माता दी उदघोष किया । संस्थान प्रबंधक ने छात्र छात्राओं की श्रद्धाभाव को देखकर विराजित माँ जनत जननी महिषासुरमर्दिनी अष्टभुजा माँ दुर्गा से सभी के कल्याण की कामना के साथ कहा कि माता समस्त का कल्याण कर सबको सदबुद्धि एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें एवं साथ ही उन्होने छात्र छात्राओं से कहा कि माता के प्रति इस श्रद्धाभाव को स्वयं में आत्मसात कर माताओं बहिनों का सम्मान करें ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar