झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर शौर्य का प्रदर्शन किया

19-11-22 siteadmin 0 comment

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी के छात्रों द्वारा परम श्रद्धेय  अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा एवं उनके सानिध्य में संस्थान प्रबंधक डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सांस्थानिक छात्र छात्राओं ने आज बुन्देलखण्ड कॉलेज, झांसी के सहर्ष आमंत्रण कर सहभागी के रूप में उपस्थित होकर के रानी लक्ष्मीबाई जी की शौर्य का प्रदर्शन किया । आपको बताते चले आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर बीकेडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जहां कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्थान प्रबंधक ने कहा कि शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा की जीती जागती पर्याय थी, उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में अनंतकाल तक की गाथा में स्वयं को जाग्रत रखने का कार्य किया है, झांसी की रानी के जीवन से हम प्रेरणा ले सकते हैं कि अपनी स्वतंत्रता और मातृभूमि की रक्षा के लिए हमें अपना तन ,मन धन सब कुछ निछावर कर देना चाहिए । क्योंकि जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।। इसी के साथ उन्होंने समस्त उपस्थित जनों को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशंस आरी के द्वारा आयोजित झांसी की रानी पर आधारित लघु नाटिका ने लोगो को करतल ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया , नाट्य अभिनय में झांसी की रानी के रूप में सिफा और सहयोगी अभिनयकर्ता के रूप में जय सैनी, आनंद पटेरिया, श्रेयांश रावत,प्रियांशु सोनी, शिवम शिवहरे, अफरीदी,साक्षी यादव,सिमरन अहिरवार,ज्योति राजपूत, अंजू कुशवाहा,लक्ष्मी कुशवाहा, वर्षा अहिरवार,अनुष्का यादव,मुस्कान श्रीवास ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम होने के उपरांत समस्त कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे जगह जगह पर पुष्प माला द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और गगनभेदी नारों के साथ रानी लक्ष्मी बाई जी अमर रहें का उद्घोष किया गया, जिसके बाद रानी लक्ष्मीबाई पार्क में शौर्य स्तंभ में मशाल लेकर के रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम के कुशल संचालन  तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबंधक जी ने समस्त छात्र छात्राओ को रानी लक्ष्मीबाई जयंती की अनंत शुभकामनायें प्रेषित कर उपस्थित स्टॉफ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षा संकाय,  फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के शैक्षणिक एवं सहयोगी स्टाफ अलंकार शुक्ला, ऋचा यादव,निकिता खरे,वरुण चड्ढा,सोनम बघेल, कल्पना द्विवेदी, शिवम तिवारी, प्रेम कुमार दीपक श्रीवास्तव के साथ अन्य स्टाफ और  सम्पूर्ण छात्र छात्राओं सहित सैंकड़ों आंगतुक उपस्थित रहे।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar